बीजेपी की 'सीट' पर एकनाथ शिंदे ने उतारा उम्मीदवार, महायुति में बढ़ेगी रार!

1 month ago

Maharashtra Chunav: एक तरफ जहां महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है, वहीं दूसरी तरफ उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है. कुछ दिन पहले एनसीपी अध्यक्ष अजीत पवार ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अपने पहले उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. दिलचस्प बात यह है कि इस सीट पर बीजेपी ने दावा किया है. ऐसे में महायुति में रार पैदा होने की संभावना है.

दरअसल, रामटेक से 2019 में निर्दलीय विधायक चुने गए आशीष जायसवाल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सार्वजनिक रूप से शिवसेना में शामिल हो गए. पार्टी प्रवेश के समय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जयसवाल की सीधी उम्मीदवारी की घोषणा की थी. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की इस घोषणा से बीजेपी दावेदारों को झटका लगा है.

रामटेक विधानसभा की सीट पर महागठबंधन में कौन चुनाव लड़ेगा इसे लेकर माथापच्ची जारी है. उधर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निर्दलीय उम्मीदवार आशीष जायसवाल की उम्मीदवारी की घोषणा की. 2019 में आशीष जयसवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की. शिवसेना में फूट के बाद कुछ निर्दलीय विधायकों ने एकनाथ शिंदे का समर्थन किया. इसमें आशीष जायसवाल भी शामिल हैं. शिवसेना में टूट के बाद बागी विधायकों को गुवाहाटी ले जाया गया था. उसनें जायसवाल भी थे.

जायसवाल का दबदबा
रामटेक में हमेशा से शिवसेना का दबदबा रहा है. 1999, 2004 और 2009 तीनों चुनाव में शिवसेना के टिकट पर आशीष जायसवाल यहां से विजयी हुए थे. फिर 2014 में शिवसेना और भाजपा के बीच इस सीट पर सीधी टक्कर हुई और भाजपा के द्वारम मल्लिकार्जुन रेड्डी ने आशीष जायसवाल को हरा दिया. फिर 2019 में आशील जायसवाल यहां से निर्दलीय उम्मीदवार बने और उन्होंने भाजपा के रेड्डी को 24 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया.

स्थानीय बीजेपी नेताओं की मांग है कि आशीष जायसवाल को महायुति का उम्मीदवार नहीं बनाया जाए. स्थानीय नेतृत्व ने यह भी मांग की कि बीजेपी इस सीट से अपना उम्मीदवार उतारे. लेकिन, विरोध के बावजूद शिंदे की शिवसेना ने जायसवाल की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है, जिससे बीजेपी में दावेदारों को झटका लगा है.

खबर है कि महायुति में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच सीटों का बंटवारा अब अंतिम चरण में है. बीजेपी महागठबंधन में 150 से 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी सीटें शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट को दी जाएंगी. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि महागठबंधन में शामिल अन्य घटक दलों को कौन सी सीटें मिलेंगी.

Tags: BJP, Eknath Shinde, Maharashtra election 2024

FIRST PUBLISHED :

October 14, 2024, 14:04 IST

Read Full Article at Source