Last Updated:July 20, 2025, 09:55 IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक यूजर ने वीडियो डाला है. इसे देख कर लोगों मन में सवाल खड़ा होने लगा है कि मेट्रो सिटी में लोगों का आधा समय तो ट्रैफिक में गुजर जा रहा है. बेगलुरु अपने ट्रैफिक जाम के लिए काफी बदनाम...और पढ़ें

महाजाम: लोगों का सवाल- एक ही शहर में इतनी कंपनियां क्यों?
Social Media Traffic Viral Video: सोशल मीडिया पर तो वैसे हर प्रकार के वायरल वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं. किसी भी जगह की रियल टाइम खबर अक्सर सोशल मीडिया से मिल जाती है. मगर, कभी प्रमाणिक ना होने की वजह से भरोसा करना मुश्किल होता है. मगर, कभी वहीं, वीडियो नेशनल सेंसेशन बन जाती हैं. अभी सोशल मीडिया पर एक भीषण ट्रैफिक जाम का वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर वीडियो देखने के बाद सवाल करने लगे हैं कि आखिर मेट्रो सिटी में लोगों का बुरा हाल क्यों है? यह गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम का वीडियो बताया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि बेंगलुरु के ट्रफिक जाम पर सवाल खड़ा करने वाले अब बताएं कि किस शहर का ट्रैफिक जाम सबसे बुरा है?
गुरुग्राम आठ लेन होने के बावजूद गाड़ियां रेंग रही हैं. ऐसा रग रहा है कि ट्रैफिक जाम अंतहीन है. इस जाम में हर कोई ना कोई घंटों तक फंसा रहता है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘दिल्ली एनसीआर वालेः अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने की. अब फ़र्क़ नहीं पड़ता.’ इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूज़र ने लिखा, ‘समस्या यह है कि लोगों ने इसे एक नियम बना दिया है. कोई सरकार से शिकायत नहीं कर रहा.’ एक अन्य ने लिखा, ‘फिर भी बेंगलुरु से बेहतर है.’
View this post on Instagram
एक ही शहर में लाखों कंपनियों का हब
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह गुड़गांव है. दिल्ली-एनसीआर के सेक्टर-24 में साइबर हब है. यहां रोज़ाना की यही कहानी है. सुबह 3 घंटे, शाम 3 घंटे जाम में. कुछ जिले ऐसे हैं जहां एक भी कंपनी के हेडक्वार्टर नहीं है और फिर एक जिला ऐसा है जहां लाखों कंपनियों के हेडक्वार्टर हैं. सरकार को इस तरह के परमिट भी नहीं देने चाहिए. उन्हें कंपनियों को अलग-अलग जिलों में स्थानांतरित कर देना चाहिए. इस तरह, पूरे राज्य का विकास होगा और लोगों को रोज़ी-रोटी कमाने के लिए अपना घर छोड़कर दूर नहीं जाना पड़ेगा.‘
8 लेन फिर भी महाजाम
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस हिस्से ने 15 साल से भी ज्यादा समय से अपनी रौनक बरकरार रखी है. पहले यह सिर्फ 2 लेन की सड़क थी. अब 8 लेन की है फिर भी…. जाम.’ एक यूजर ने तो हद ही कर दी उसने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, “अभी भी कंपनियां बड़े शहरों से लोगों को काम पर बुला रही हैं, इसलिए हम आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं.‘
कैसे मिलेगा छुटकारा
इस जाम को लेकर हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया एक रिपोर्ट छापी थी. इसके अनुसार, सरकार ने ट्रैफिक जाम को कम करने वाली योजनाओं पर काम रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के साथ मिलकर वसंत कुंज स्थित नेल्सन मंडेला मार्ग से गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड तक एक एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू कर दिया है.‘
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
Gurgaon,Haryana
बेंगलुरु, ना ना! जाम में रेंगतीं गाड़ियां, वायरल वीडियो पर लोग बोले ये तो...