बेडरूम तो छोड़‍िए... लड़की के बाथरूम तक में लगा रखा था कैमरा

1 month ago

हाइलाइट्स

लड़की जब उत्तर प्रदेश में अपने घर गई तो मकान की चाबी ऊपर रहने वाले मकान माल‍िक के बेटे को देकर गई थी.ब‍िल्‍ड‍िंग की दूसरी मंज‍िल पर मकान माल‍िक का बेटा रहता थालड़की ने हाल ही में अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर कुछ असामान्य गतिविधि देखी.

नई द‍िल्‍ली. आम लड़क‍ियों की तरह न‍िरूपमा (बदला हुआ नाम) यूपीएससी एग्‍जाम की तैयारी के ल‍िए द‍िल्‍ली आई. उसने द‍िल्‍ली के शकरपुर में एक मकान क‍िराए पर ल‍िया लेक‍िन उसे नहीं पता था क‍ि कैमरे की जर‍िए उस पर हर वक्‍त नजर रखी जा रही है. वहीं उसी ब‍िल्‍ड‍िंग की दूसरी मंज‍िल पर मकान माल‍िक का बेटा रहता था और यह सारा कारनाम उसी का क‍िया हुआ था.

न‍िरूपमा ने बताया की जब वह उत्तर प्रदेश में अपने घर गई तो मकान की चाबी ऊपर रहने वाले मकान माल‍िक के बेटे को देकर गई थी. सीन‍ियर पुल‍िस ऑफ‍िसर अपूर्व गुप्ता ने बताया क‍ि न‍िरूपमा ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि उसने हाल ही में अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर कुछ असामान्य गतिविधि देखी. अपने व्हाट्सएप अकाउंट से जुड़े एकाउंट की जांच की तो उसे उसका लॉगइन एक अन्‍य लैपटॉप पर देखने को म‍िला. इसके बाद उसने तुरंत व्‍हाट्सऐप लॉगइन आउट क‍िया.

कैसे म‍िला बाथरूम के बल्‍ब में कैमरा?
पुल‍िस ने बताया क‍ि इस घटना के बाद से न‍िरूपमा और ज्‍यादा अलर्ट हो गई और उसे फ‍िर डाउट हुआ क‍ि कोई उसकी जासूसी कर रहा है. पुलिस ने कहा कि उसने अपने कमरे में तलाश शुरू क‍िया क‍ि क‍िसी ड‍िवाइस से उस पर नजर रखी जा रही है. तो इस दौरान उसे कमरे के बाथरूम के बल्ब होल्डर में एक कैमरा लगा हुआ मिला और उसने पीसीआर कॉल करके पुलिस को बुला ल‍िया. पुल‍िस अधिकारी ने बताया कि एक मह‍िला सब-इंस्पेक्टर न‍िरूपमा के घर पहुंची और फिर से घर की तलाशी ली, तो उसके बेडरूम के बल्ब होल्डर में एक और कैमरा लगा हुआ मिला.

करण ने क्‍या क‍िया खुलासा?
जब पुल‍िस ने न‍िरूपता से पूछा क‍ि क्या उसके कमरे में किसी और की एंट्री हुई थी तो उन्‍होंने बताया क‍ि पुलिस को बताया कि वह अक्सर जब भी घर से जाती थी तो कमरे की चाबी अपने मकान माल‍िक के बेटे को देकर जाती थीं. इसके बाद पुल‍िस ने मकान माल‍िक के बेटे करण से पूछताछ की तो उसने बताया क‍ि न‍िरूपमा ने तीन महीने पहले अपने कमरे की चाबी उसे दी थी जब वह उत्‍तर प्रदेश अपने होम टाउन गई थीं. पुलिस अधिकारी ने कहा क‍ि इस मौके का लाभ उठाते हुए करण ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में मौजूद ह‍िडन कैमरा जो आमतौर पर बाजारों में म‍िलते हैं उन्‍हें खरीदकर न‍िरूपमा के बेडरूम में और एक उसके बाथरूम में लगा द‍िया.

इतना ही नहीं इन कैमरों को ऑनलाइन ऑपरेट नहीं क‍िया जा सकता था और इन पर एक मेमोरी च‍िप लगी होती थी. इन मेमोरी च‍िप को लेने के लिए आरोपी करण बार बार न‍िरूपमा के कमरे में बिजली की मरम्मत के बहाने चाबियां मांगता ताकि वह रिकॉर्ड किए गए वीडियो को अपने लैपटॉप में ट्रांसफर कर सके. जांच के दौरान करण से एक जासूसी कैमरा और रिकॉर्ड किए गए वीडियो र‍िकॉर्ड जो उसने अपने दो लैपटॉप में रखा हुआ था उसे जब्त कर ल‍िया है. 30 वर्षीय आरोपी, जो एक विकलांग व्यक्ति है उसके ख‍िलाफ भारतीय न्याय संहिता कानून के तहत केस दर्ज क‍िया गया है. इस कानून के तहत, उसे कम से कम एक साल की जेल हो सकती ह. पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले में आगे जांच कर रही है.

Tags: Crime News, Delhi news

FIRST PUBLISHED :

September 24, 2024, 18:20 IST

Read Full Article at Source