बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस कौन है? 1 के पास है MBBS की डिग्री

5 hours ago

Last Updated:July 20, 2025, 08:24 IST

Celeb Education: बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां काफी पढ़ी-लिखी हैं. किसी के पास एमबीबीएस की डिग्री है तो कोई विदेश से इकोनॉमिक्स का ज्ञान लेकर आया है.

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस कौन है? 1 के पास है MBBS की डिग्री

Celeb Education: इन बॉलीवुड अदाकाराओं ने डिग्री लेने के बाद बॉलीवुड में एंट्री की

हाइलाइट्स

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस काफी पढ़ी-लिखी हैं.एक ने एमबीबीएस और साइकोलॉजी की डिग्री ली है.सोहा अली खान ने विदेश से पढ़ाई के बाद बैंक में नौकरी की.

नई दिल्ली (Celeb Education). बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है, जहां हर तरह के लोग काम करते हैं. किसी के दादा-नाना बॉलीवुड पर राज कर चुके हैं तो कोई अपने बच्चों को लॉन्च कर रहा है. वहीं, कुछ सितारे अपने दम पर अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इन सितारों को इनके एजुकेशन स्टेटस के हिसाब से भी कैटेगराइज किया जाता है. बॉलीवुड के कई सितारों ने कभी कॉलेज की शक्ल नहीं देखी है तो कोई MBBS, BTech जैसी डिग्रियां लेकर इंडस्ट्री में आया है.

एक्टिंग एक स्किल है. इसमें महारत हासिल करने के लिए किसी खास डिग्री या कोर्स की जरूरत नहीं है. लोग खुद को तराशने के लिए एक्टिंग स्कूल्स में एडमिशन लेते हैं लेकिन अगर बिना उसके भी फिल्म साइन कर लेंगे तो कोई परेशानी नहीं होगी. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस काफी पढ़ी-लिखी हैं. उनकी डिग्रियों की मिसाल दी जाती है. कोई नौकरी छोड़कर अपनी पहचान बनाने आई है तो कोई मेडिकल जैसी कठिन डिग्री लेकर. जानिए बॉलीवुड की 3 सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेसेस कौन हैं (Highly Educated Bollywood Actress).

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस

हम आपको 3 ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिनके पास कई बड़ी डिग्रियां हैं. हालांकि हम यह तय नहीं करेंगे कि इनमें से किसको सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा माना जाए. किसी के लिए बैचलर्स और मास्टर्स की डिग्री बड़ी हो सकती हैं तो किसी के लिए एमबीबीएस की.

1- Vidya Balan Education: सोशियोलॉजी में मास्टर्स हैं विद्या बालन

विद्या बालन का जन्म केरल के पुथुर, पलक्कड़ो में 01 जनवरी 1978 को हुआ था. लेकिन उनका बचपन मुंबई में बीता. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुंबई के सेंट एंथोनी गर्ल्स हाई स्कूल, चेम्बूर से की है. इसके बाद विद्या बालन ने सेंट जेवियर्स कॉलेज (St. Xavier’s College) और बॉम्बे विश्वविद्यालय (अब मुंबई यूनिवर्सिटी) (University of Mumbai) से समाजशास्त्र (sociology) में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. स्कूल में रहते हुए भी उन्हें एक्टिंग से काफी लगाव था.

Vidya Balan Education: विद्या बालन पढ़ाई-लिखाई की रेस में काफी आगे हैं

2- Aditi Govitrikar Education: सुपरमॉडल से पहले बनीं डॉक्टर

अदिति गोवित्रिकर जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में भी नाम कमाया है. वह भारत की पहली और इकलौती मिसेज वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ ही अदिति एक एमबीबीएस डॉक्टर और क्वॉलिफाइड साइकोलॉजिस्ट भी हैं. उन्होंने मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की, फिर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी एक्सटेंशन स्कूल से मास्टर ऑफ लिबरल आर्ट्स, साइकोलॉजी की पढ़ाई भी की.

Aditi Govitrikar Education: अदिति गोवित्रिकर को ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाता है

3- Soha Ali Khan Education: लंदन से पढ़कर आईं सोहा अली खान

सोहा अली खान बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार थीं. उन्हें अभी भी किताबें पढ़ने का काफी शौक है. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई नई दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल से की थी. इसके बाद सोहा अली खान ने इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) में एडमिशन ले लिया था. वहां से अंडरग्रेजुएशन डिग्री लेने के बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (London School of Economics) से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स किया. वह फोर्ड फाउंडेशन और सिटी बैंक में काम कर चुकी हैं.

Soha Ali Khan Education: सोहा अली खान ने बॉलीवुड में एंट्री से पहले कुछ समय तक नौकरी भी की

इनके अलावा भी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने बीटेक या मास्टर्स की डिग्री ली है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस कौन है? 1 के पास है MBBS की डिग्री

Read Full Article at Source