'ब्यूटी विद ब्रेन' की मिसाल, IPS बनने के लिए की गजब मेहनत, IAS संग बन गई जोड़ी

1 month ago

नई दिल्ली (Aashna Chaudhary IPS Success Story). यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. सिविल सर्विस में आईएएस यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा को सबसे ऊंचा पद माना जाता है. कई युवा कोई दूसरी सर्विस अलॉट हो जाने पर आईएएस बनने के लिए फिर से परीक्षा देते हैं. लेकिन आईपीएस आशना चौधरी उनसे अलग हैं. आईएएस अलॉट होने के बाद भी उन्होंने अपनी मर्जी से आईपीएस यानी भारतीय पुलिस सेवा में जाना ही चुना.

आईपीएस आशना चौधरी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. लाखों लोग आशना चौधरी को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया सेलेब्रिटी भी कहा जाता है. हाल ही में उनकी एक फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल हुई है. इस फोटो में वह आईएएस अभिनव सिवाच के साथ नजर आ रही हैं (Abhinav Siwach IAS). आईपीएस-आईएएस की इस जोड़ी को गजब पसंद किया जा रहा है. जानिए आईपीएस आशना चौधरी और आईएएस अभिनव सिवाच की यूपीएससी परीक्षा में क्या रैंक थी.

Aashna Chaudhary IPS Biography: प्रोफेसर की बेटी ने खुद बनाया अपना रास्ता
आशना चौधरी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा की रहने वाली हैं. वह खुद को ‘PhD Family’ का हिस्सा बताती हैं. दरअसल, उनके घर में ज्यादातर लोग पीएचडी हासिल किए हुए प्रोफेसर हैं. ऐसे में उन पर भी खुद को साबित करने का काफी दबाव था. उनके पिता सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) और खास तौर पर सिविल सर्विसेस से काफी प्रभावित थे. इसीलिए आशना चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) देने का फैसला लिया.

यह भी पढ़ें- पढ़ाई में होशियार, खूबसूरती में नंबर 1, पास किया UPSC, अब बनेंगी अफसर

Aashna Chaudhary IPS Education Qualification: यूपीएससी के लिए 1 साल का ब्रेक
आशना चौधरी ने गाजियाबाद में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने ह्यूमैनिटीज विषयों के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी. उन्होंने 2019 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में ऑनर्स किया था (Delhi University). फिर 2023 में नई दिल्ली में स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स किया (South Asian University). आशना चौधरी ने ग्रेजुएशन के बाद 1 साल का ब्रेक लेकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की थी.

Aashna Chaudhary UPSC: रिजेक्शन से मिला लेसन
आशना चौधरी यूपीएससी परीक्षा के पहले और दूसरे अटेंप्ट में असफल हो गई थीं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. आखिरकार 2022 में यूपीएससी परीक्षा के तीसरे अटेंप्ट में 116वीं रैंक हासिल कर वह अफसर बन गईं (Aashna Chaudhary IPS Rank). मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस रैंक के साथ यूपीएससी ने उन्हें आईएएस यानी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस अलॉट की थी लेकिन वह आईपीएस अफसर ही बनना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने खुद से आईपीएस में जाने का फैसला लिया.

यह भी पढ़ें- चर्चा में रही थी IAS-IPS की लव स्टोरी, टीना डाबी से है बहुत करीबी रिश्ता

Abhinav Siwach IAS Biography: आईएएस अभिनव सिवाच कौन हैं?
आईएएस अभिनव सिवाच और आईपीएस आशना चौधरी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में अभिनव सिवाच आईएएस ने सोशल मीडिया पर एक कपल फोटो शेयर की है. इसमें उनके साथ आईपीएस आशना चौधरी भी नजर आ रही हैं. लोग कमेंट्स में दोनों की तारीफ कर रहे हैं. अभिनव सिवाच हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गोरखपुर गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने 2022 में अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की है. इसमें उनकी रैंक 12 थी.

Aashna Chaudhary IPS Boyfriend: LBSNAA ने बनाई जोड़ी
यूपीएससी परीक्षा में सफल होने वाले सभी कैंडिडेट्स ट्रेनिंग के पहले राउंड के लिए मसूरी स्थित LBSNAA जाते हैं. LBSNAA से ट्रेनिंग हासिल करने वाले कई कैंडिडेट्स की जोड़ियां काफी लोकप्रिय हैं. बताया जा रहा है कि आशना चौधरी और अभिनव सिवाच की मुलाकात भी आईएएस ट्रेनिंग सेंटर में हुई थी. अभिनव सिवाच ने 2016 में DTU से बीटेक करने के बाद IIM कोलकाता से एमबीए किया था. वह इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर भी काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- कोई ट्रेनिंग में दिल दे बैठा, किसी को फरियादी से हुआ प्यार, पढ़िए IAS-IPS की रोचक लव स्टोरी

Tags: IPS Officer, Love Story, Success Story, UPSC

FIRST PUBLISHED :

October 14, 2024, 11:18 IST

Read Full Article at Source