/
/
/
Bhawanathpur Chunav Result 2024 LIVE: भवनाथपुर सीट से JMM को पछाड़कर आगे निकली BJP, मुकाबला दिलचस्प
Bhawanathpur Chunav Result 2024 LIVE: भवनाथपुर सीट से भाजपा के भानु प्रताप शाही (Bhanu Pratap Shahi) झारखंड मुक्ति मोर्चा के अनंत प्रताप देव (Anant Pratap Deo) को पछाड़कर आगे निकल गए हैं.
News18 हिंदी| November 23, 2024, 11:11 ISTBhawanathpur Chunav Result 2024 LIVE: भवनाथपुर विधानसभा सीट से भाजपा के भानु प्रताप शाही (Bhanu Pratap Shahi) जेएमएम के अनंत प्रताप देव (Anant Pratap Deo) से आगे निकल गए हैं. भाजपा 127 वोटों के साथ बढ़त बनाई हुई है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा अनंत प्रताप देव 22957 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार भानु प्रताप शाही ने 96,818 वोटों के साथ जीत दर्ज की. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सोगरा बीबी ने 56,914 मत हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार अनंत प्रताप देव को 53,050 वोट मिले.
इससे पहले 2014 के चुनावों में, भानु प्रताप शाही, जो नवजवान संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, ने 58,908 वोटों के साथ यह सीट जीती थी. भाजपा के उम्मीदवार अनंत प्रताप देव ने उस समय 56,247 वोट प्राप्त किए, जबकि बसपा के ताहिर अंसारी ने 45,523 वोट हासिल किए थे.
भवनाथपुर विधानसभा सीट पर विभिन्न दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है.
November 23, 2024, 10:33 (IST)
भवनाथपुर चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: JMM BJP से चल रहे हैं आगे
भवनाथपुर सीट से JMM के अनंत प्रताप देव (Anant Pratap Deo) BJP के भानू प्रताप शाही (BHANU PRATAP SHAHI) से 3539 वोटों से लीड कर रहे हैं. वहीं भाजपा 10569 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर है.
November 23, 2024, 09:54 (IST)
भवनाथपुर चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: भवनाथपुर से JMM ने बनाई बढ़त
झारखंड के भवनाथपुर विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अनंत प्रताप देव (Anant Pratap Deo) 1956 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.
November 23, 2024, 08:20 (IST)
Bhawanathpur Chunav Result 2024 LIVE: वोटों
भवनाथपुर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है
और आइये जानते हैं। भवनाथपुर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। क्या बीजेपी अपनी सीट बचा पाएगी? जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ। भवनाथपुर के शुरुआती नतीजों के रुझान कुछ ही देर में सामने आ जाएंगे।
November 23, 2024, 07:39 (IST)
भवनाथपुर चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: क्या भाजपा दोहरा पाएगी अपनी पुरानी जीत
चुनावी मैदान में मुख्य मुकाबला किसके बीच होगा, कौन नया चेहरा उभर सकता है, और क्या भाजपा अपनी पुरानी जीत दोहरा पाएगी, इन सभी सवालों का जवाब जल्द ही सामने आएगा.
November 23, 2024, 07:38 (IST)
भवनाथपुर चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: जनता का रुझान बताएगी नतीजे का संकेत
इस विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है. सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय प्रचार अभियान चलाते हुए मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किए हैं. जनता का रुझान किस ओर है और नतीजे क्या संकेत देंगे, यह समय के साथ स्पष्ट होगा.
November 23, 2024, 06:53 (IST)
भवनाथपुर चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: नतीजों का बेसब्री से इंतजार
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नतीजों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इस बार चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों के बीच बेहद दिलचस्प मुकाबला होगा. 2019 के चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के भानु प्रताप शाही ने जीत हासिल की थी. अब देखना यह है कि इस बार किसके सिर जीत का ताज सजेगा.