भारत के एक्शन से बौखलाए ट्रूडो, लगा रहे नए आरोप; कनाडा पुलिस ने अब लिया बिश्नोई गैंग का नाम

1 month ago

भारत के एक्शन से बौखलाए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अब भारत पर ही आरोप लगा रहे हैं और कहा है कि भारत ने यह सोचकर गलती कर दी कि कनाडा के नागरिकों के खिलाफ आपराधिक गतिविधियां कर सकते हैं. इसके साथ ही कनाडा पुलिस ने भारत सरकार के खिलाफ आरोप लगाया है कि कनाडा में मौजूद भारतीय एजेंट खालिस्तान समर्थक तत्वों को निशाना बनाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ काम कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इसको लेकर कोई सबूत नहीं दिया. बता दें कि भारत ने सोमवार को कनाडा से अपने उच्चायुक्त और 'निशाना बनाए जा रहे' अन्य राजनयिकों, अधिकारियों को वापस बुलाने की घोषणा की. इसके साथ ही भारत ने कनाडा के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है और 19 अक्टूबर से पहले भारत छोड़ने को कहा है. सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच से राजनयिकों को जोड़ने के कनाडा के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए भारत ने यह कार्रवाई की है.

आखिर क्या चाहते हैं कनाडाई पीएम?

भारत के एक्शन के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत सरकार पर कनाडा में आपराधिक गतिविधियों का समर्थन करके गलती करने का आरोप लगाया. ट्रूडो ने दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव पर बात करते हुए सिंगापुर में होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच होने वाली आगामी बैठक के महत्व पर जोर दिया. ट्रूडो ने कहा, 'जब मैंने पिछले सप्ताह के अंत में प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी, तो मैंने इस बात पर प्रकाश डाला था कि इस वीकेंड सिंगापुर में हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच होने वाली बैठक कितनी महत्वपूर्ण होने जा रही है. उन्हें उस बैठक के बारे में पता था और मैंने उनसे कहा कि इस बैठक को बहुत गंभीरता से लिया जाना चाहिए.'

ऐसे कैसे भारत के साथ मिलकर करेंगे काम?

कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा और अंतर-सरकारी मामलों के मंत्री डोमिनिक लेब्लांक और विदेश मामलों की मंत्री मेलानी जोली भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूद थीं. ट्रूडो ने कनाडा-भारत संबंधों के व्यापक निहितार्थों के बारे में बात करते हुए आरोप लगाया कि भारत सरकार ने कनाडाई लोगों के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों का समर्थन करके 'मौलिक त्रुटि' की है. ट्रूडो ने कहा, 'भारत सरकार ने यह सोचकर बुनियादी गलती की कि वे कनाडा की धरती पर कनाडाई लोगों के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं, चाहे वह हत्या हो या जबरन वसूली. यह बिल्कुल अस्वीकार्य है.' ट्रूडो ने दावा किया कि तनाव के बावजूद कनाडा भारत के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

#WATCH | Ottawa: Canadian PM Justin Trudeau says, "As the RCMP commissioner stated earlier they have clear and compelling evidence that agents of the Government of India have engaged in and continue to engage in activities that pose a significant threat to public safety. This… pic.twitter.com/GslZkaFBRP

— ANI (@ANI) October 14, 2024

ट्रूडो ने फिर दोहराई निज्जर की हत्या में भारत के हाथ की बात

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया, 'यह कनाडा द्वारा भारत-कनाडा संबंधों में खटास पैदा करने के लिए किया गया निर्णय नहीं है. भारत एक महत्वपूर्ण लोकतंत्र है. भारत एक ऐसा देश है, जिसके साथ हमारे ऐतिहासिक रूप से लोगों के बीच गहरे व्यापारिक संबंध हैं. वह भी ऐसे समय में जब भू-राजनीति के इर्द-गिर्द अस्थिरता का अर्थ है कि लोकतंत्रों को एक साथ रहना होगा. यही कारण है कि जब हमने खुफिया एजेंसियों के माध्यम से यह समझना शुरू किया कि (हरदीप सिंह) निज्जर की हत्या, पिछली गर्मियों में कनाडा की धरती पर एक कनाडाई की हत्या के पीछे संभवतः भारत का हाथ है, तो हमारी पहली पसंद भारत सरकार से यह कहना था कि हम जानते हैं कि ऐसा हुआ है, इसे ठीक करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करें.'

ट्रूडो ने भारत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

जस्टिन ट्रूडो ने कहा, 'हम इस लड़ाई में शामिल नहीं होना चाहते, लेकिन जाहिर है कि कनाडा की धरती पर एक कनाडाई की हत्या ऐसी चीज नहीं है, जिसे हम एक देश के तौर पर नजरअंदाज कर सकते हैं.' ट्रूडो ने आगे कहा कि कनाडा ने पारदर्शी दृष्टिकोण अपनाया है और भारतीय अधिकारियों से सहयोग मांगा है. उन्होंने कहा, 'इसलिए हमने हर कदम पर भारत को अपनी जानकारी से अवगत कराया है. मैंने सीधे प्रधानमंत्री मोदी से बात की है. हमने खुफिया समकक्षों से संपर्क किया है और दुर्भाग्य से, पिछले सितंबर में हाउस ऑफ कॉमन्स में मेरे बयान के बाद से लेकर अब तक हर कदम पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया नकारने, भ्रमित करने, मुझ पर व्यक्तिगत रूप से हमला करने और कनाडा सरकार और उसके अधिकारियों और उसकी पुलिस एजेंसियों की ईमानदारी पर हमला करने की रही है.'

कनाडा पुलिस ने लगाए बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर काम करने के आरोप

जस्टिन ट्रूडो की प्रेस कॉन्फ्रेंस से अलग रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने आरोप लगाया कि भारत सरकार के 'एजेंट' कनाडा की धरती पर आतंक फैलाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ओटावा में थैंक्सगिविंग डे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में RCMP के सहायक आयुक्त ब्रिगिट गौबिन ने आरोप लगाया, 'हमने जो देखा है वह संगठित अपराध तत्वों का उपयोग है और इसे सार्वजनिक रूप से एक संगठित अपराध गिरोह के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है… बिश्नोई गैंग भारत के एजेंटों से जुड़ा हुआ है.' बता दें कि 31 वर्षीय लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का एक गैंगस्टर है और वर्तमान में अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है. कनाडा पुलिस ने ऐसे समय में यह आरोप लगाए हैं, जब मुंबई पुलिस को संदेह है कि महाराष्ट्र के तीन बार विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है.

#WATCH | Ottawa, Ontario (Canada): "It (India) is targeting South Asian community but they are specifically targeting pro-Khalistani elements in Canada...What we have seen is, from an RCMP perspective, they use organised crime elements. It has been publically attributed and… pic.twitter.com/KYKQVSx7Ju

— ANI (@ANI) October 14, 2024

भारत पर आरोप लगाकर कैसे काम करना चाहते हैं ट्रूडो?

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आगे दावा किया कि कनाडा ने कनाडाई लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत के साथ सहयोग करने के प्रयास किए हैं. ट्रूडो ने आगे कहा कि कनाडाई अधिकारियों ने कनाडाई लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा, 'हमने बस इतना कहा है कि हम अपनी एजेंसियों को काम करने देंगे, खास तौर पर एजेंसियों से खुफिया जानकारी एकत्र करने से लेकर पुलिस जांच तक, जिसके परिणामस्वरूप एक कठोर मजबूत और स्वतंत्र न्यायिक प्रणाली के भीतर गिरफ़्तारियां, मुकदमे और परिणाम सामने आते हैं. हर कदम पर हमारा यही दृष्टिकोण रहा है. दरअसल, पिछले हफ़्ते जब RCMP ने भारत में अपने कानून प्रवर्तन समकक्षों से संपर्क किया, तो एक ऐसा रास्ता था जहां हम जवाबदेही और बदलाव और कदम सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर सकते थे, जिसके परिणामस्वरूप कनाडाई सुरक्षित रह सकते थे क्योंकि यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.'

Read Full Article at Source