भारत ने भर दी मुइज्जू की झोली, PM मोदी से मुलाकात के बाद 5 डील डन

1 month ago

नई दिल्ली: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत के दौरे पर हैं. इसी बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पीएम मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात हैदराबाद हाउस में हुई. इस दौरान भारत और मालदीव के बीच 5 समझौते पर हस्ताक्षर हुए. इसमें करेंसी, शिक्षा, भ्रष्टाचार को रोकने , न्यायिक और खेल के क्षेत्र से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर हुए. मालदीव में Rupay (रुपे) कार्ड लॉन्च हो गया.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव में हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. इस दौरान मालदीव में RuPay कार्ड से भुगतान की शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू इस तरह के पहले लेनदेन के गवाह बने.

#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi and Maldives President Mohamed Muizzu virtually inaugurate the runway of Hanimaadhoo Airport in Maldives. pic.twitter.com/KgKSMiOYRy

— ANI (@ANI) October 7, 2024

संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि भारत हमेशा मालदीव का फर्स्ट रिस्पांडर रहा है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि 3 हजार करोड़ रुपए का करेंसी स्वैप समझौता हुआ है. उन्होंने कहाकि हमने मालदीव में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर बात की है. हमने डिजिटल कनेक्टिविटी पर भी बात की है. पीएम मोदी ने कहाकि भारत ने हमेशा पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया है. भारत ने उसके सहयोग से निर्मित 700 से अधिक सामाजिक आवास इकाइयां मालदीव को सौंपी.

पीएम मोदी ने आगे कहा, “हमने रक्षा और सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. एकथा हार्बर प्रोजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है. इंडियन ओसियन रीजन में स्थिरता और समृद्धि के लिए हम मिलकर काम करेंगे. कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव में फाउंडिंग मेंबर के रूप में जुड़ने के लिए मालदीव का स्वागत है.”

मालूम हो कि मालदीव के राष्ट्रपति एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं. वह रविवार अपराह्न दिल्ली पहुंचे. इस साल की शुरुआत में पदभार संभालने के बाद से यह उनकी पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा है. वह जून में श्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत आए थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और श्री मोदी दोनों ही राष्ट्रपति भवन में श्री मुइज्जू का स्वागत करने के लिए मौजूद थे. मालदीव के राष्ट्रपति बाद में महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने राजघाट गए.

Tags: Maldives, PM Modi

FIRST PUBLISHED :

October 7, 2024, 14:21 IST

Read Full Article at Source