'भारत मरे तो कौन बचेगा?' थरूर ने नेहरू की बात दोहराकर कांग्रेस को सुना दिया

6 hours ago

Last Updated:July 19, 2025, 22:18 IST

Shashi Tharoor News: शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार की तारीफ को लेकर कांग्रेस की नाराजगी पर कहा कि देश पहले आता है, पार्टी बाद में. उन्होंने नेहरू के शब्द दोहराते हुए कहा, 'भारत मरे तो कौन बचेगा?'

'भारत मरे तो कौन बचेगा?' थरूर ने नेहरू की बात दोहराकर कांग्रेस को सुना दिया

थरूर ने कहा कि हर व्यक्ति को राजनीतिक दल की तुलना में राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए.

हाइलाइट्स

शशि थरूर ने कहा, 'भारत मरे तो कौन बचेगा?'थरूर ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर पार्टी से ऊपर देश को रखा.थरूर ने मोदी सरकार की तारीफ पर कांग्रेस की नाराजगी को नजरअंदाज किया.

नई दिल्ली/कोच्चि: केरल में एक कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने खुले मंच से पार्टी के नेतृत्व को आईना दिखा दिया. थरूर पर हाल ही में आरोप लगे कि वे पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार की तारीफ कर पार्टी लाइन से भटक रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने साफ कहा, ‘मेरा समर्थन भारत के लिए है, न कि किसी एक पार्टी के लिए.’ एक स्टूडेंट के सवाल के जवाब में थरूर ने कहा, ‘हमारी पार्टी की अपनी विचारधारा है और हम उसमें विश्वास करते हैं. लेकिन जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा की हो, तो सभी दलों को साथ आना चाहिए. पार्टी का काम राष्ट्र को बेहतर बनाना है. जब देश पर खतरा हो, तो कोई मतभेद मायने नहीं रखता.’

थरूर ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को कोट करते हुए कहा, ‘भारत मरे तो कौन बचेगा?’ यह लाइन सुनाकर थरूर ने पूरे राजनीतिक विमर्श को देशहित के आईने में परखने की बात रखी.

In Kochi today, I was asking inevitable question by a high school student. While I have been steering clear of such political discussions in public, I felt a student deserved a response: pic.twitter.com/AIUpDBl0Kf

कांग्रेस बनाम थरूर : क्यों है तकरार

थरूर और कांग्रेस हाईकमान के बीच खींचतान अब जगजाहिर है. पीएम मोदी द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में थरूर को जगह दिए जाने के बाद से पार्टी नेतृत्व उनसे खफा है. थरूर ने हाल ही में एक लेख में पीएम मोदी की विदेश नीति और वैश्विक कूटनीति की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था कि मोदी की ‘एनर्जी और डायनामिज्म’ भारत की वैश्विक ताकत बढ़ा रहे हैं. यह लेख बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक हैंडल से भी शेयर किया.

पार्टी से वफादारी बनाम देश से निष्ठा

थरूर ने कहा, ‘मेरे बयान पर मेरी पार्टी में कुछ लोग नाराज़ हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जब सेना, सीमाएं और देश की अस्मिता दांव पर हो, तो समर्थन जरूरी है.’ उन्होंने यह भी जोड़ा कि ‘मैं भारत की बात करता हूं, केवल उन लोगों की नहीं जो मेरी पार्टी को पसंद करते हैं.’

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

Kochi,Ernakulam,Kerala

homenation

'भारत मरे तो कौन बचेगा?' थरूर ने नेहरू की बात दोहराकर कांग्रेस को सुना दिया

Read Full Article at Source