'मईया सम्मान योजना' का काट ले आई BJP, क्या बदल जाएगी झारखंड की सियासी फिजा?

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

झारखंड

/

हेमंत सोरेन की 'मईया सम्मान योजना' का काट ले आई बीजेपी, क्या 'गोगो दीदी स्कीम' से बदल जाएगी झारखंड की सियासी फिजा?

बीजेपी के अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी और सीएम हेमंत सोरेन. (फाइल फोटो)बीजेपी के अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी और सीएम हेमंत सोरेन. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

हेमंत सोरेन सरकार की मईया सम्मान योजना के सामने भाजपा की गोगो दीदी योजना. BJP के दांव से झारखंड की सियासत में हलचल, अब क्या करेगी हेमंत सोरेन सरकार?

रांची. ‘मईया सम्मान योजना’ के तहत झारखंड में वर्तमान हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार 1 हजार रुपए देकर महिलाओं को आर्थिक रूप से कुछ राहत देने में जुटी है. इसका लाभ 18 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम की महिलाओं को दिया जा रहा है. सरकार का लक्ष्य 48 लाख महिलाओं को इससे जोड़ने का है. इसे लेकर सरकार की तरफ से कैंप लगाकर योजना से महिलाओं को जोड़ा जा रहा है. इस योजना को वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार के मास्टरस्ट्रोक की तरह देखा जा रहा है. वहीं, ‘मईया योजना’ की काट को लेकर बीजेपी भी महिलाओं को लुभाने के लिए ‘गोगो दीदी योजना’ शुरू करने का वादा कर रही है. मईया योजना के 1 हजार के रुपये के बदले बीजेपी ने 21 सौ रुपए का दांव चला है और बकायदा अब इसे लेकर प्रचार प्रसार भी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं.

बीजेपी नेताओं का कहना है कि अगर भाजपा की सरकार प्रदेश के बनती है तो वो महिलाओं को वर्तमान सरकार के मुकाबले बेहतर योजना देने का काम करेगी. इस योजना के तहत महिलाओं को 2  हजार 1 सौ रुपए प्रतिमाह दिये जाएंगे. वहीं, इसका लाभ 15 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम महिलाओं को दिया जाएगा. हालांकि इसके साथ ही बीजेपी का कहना है कि जो महिलाएं बीजेपी को वोट देंगी ये लाभ उन्हें ही दिया जाएगा.

बता दें कि बीजेपी की ओर से ‘गोगो दीदी योजना’ को पार्टी के संकल्प पत्र में भी शामिल किया जा रहा है. इसे हेमंत सोरेन के मास्टरस्ट्रोक ‘मईया योजना’ का जवाब और बड़ा चुनावी हथियार भी कहा जा रहा है. बहरहाल, अब देखना होगा बीजेपी की इस ‘गोगो दीदी योजना’ की काट वर्तमान गठबंधन सरकार क्या कुछ तोड़ निकाल पाती है कि नहीं. वहीं, बीजेपी इसका कितना लाभ ले पाएगी.

Tags: Hemant soren government, Jharkhand BJP, Jharkhand news, Jharkhand Politics, Ranchi news

FIRST PUBLISHED :

October 5, 2024, 13:07 IST

Read Full Article at Source