मस्जिद विवादः अब तक कितने प्रवासियों का पंजीकरण? इस इलाके में सबसे अधिक बाहरी

1 month ago
मंडी में मस्जिद विवाद के बाद अब प्रवासी रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं.मंडी में मस्जिद विवाद के बाद अब प्रवासी रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं.

मंडी. हिमाचल प्रदेश में शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद के बाद स्ट्रीट वैंडर्स के रजिस्ट्रेशन की मांग उठी थी. विवाद के बाद प्रवासियों को लेकर हिंदू संगठनों के विरोध के चलते अब प्रदेश के कई इलाकों में प्रवासियों की ओर से अपना पंजीकरण करवाया जा रहा है. मंडी जिले में बीती 16 जुलाई से लेकर अब तक 7009 प्रवासी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. मंडी जिले के विभिन्नय थानों में रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा पंजीकरण बल्ह थाना में तो सबसे कम गोहर थाना में दर्ज किया गया है. 3 अक्तूबर 2024 तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बल्ह थाना में अभी तक 1255 प्रवासी अपना पंजीकरण करवा चुके हैं.

सुंदरनगर थाना में 954, मंडी सदर थाना में 848, धर्मपुर में 770, सरकाघाट में 746, हटली में 627, जोगिंद्रनगर में 583, धनोटू में 496, बीएसएल में 225, पधर में 161, औट में 122, करसोग में 98, जंजैहली में 86 और गोहर में 38 प्रवासियों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है. जो अन्य प्रवासी बिना पंजीकरण के यहां रह रहे हैं, वे भी संबंधित थानों में जाकर अपना पंजीकरण करवा रहे हैं.

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि जिला भर में रह रहे प्रवासियों को नियमों के तहत अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. इसलिए जो भी प्रवासी यहां रह रहे हैं वे संबंधित थानों में जाकर अपना पंजीकरण करवा रहे हैं. पंजीकरण के बाद उनके संबंधित थानों से भी सारी डिटेल को वेरिफाई किया जा रहा है. वेरिफाई करने की प्रक्रिया जारी है और इसमें थोड़ा समय लगता है। प्रवासी के गृहक्षेत्र के संबंधित थाने से वेरिफिकेशन में यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर उसपर नियमानुसार कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी.

Tags: Gyanvapi Masjid Survey, Himachal Pradesh News Today, Shimla News, Shimla News Today

FIRST PUBLISHED :

October 5, 2024, 14:59 IST

Read Full Article at Source