महायुति या MVA… कौन जीत रहा महाराष्ट्र? जानें कब और कहां देखें Exit Poll

3 days ago

Maharashtra Chunav Exit Polls Result Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के आज वोटिंग डाले जाएंगे. यहां मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. इस वोटिंग के साथ ही सभी लोगों की नजर एग्जिट पोल पर रहेगी. इस एग्जिट पोल से अंदाजा लग जाएगा महाराष्ट्र में महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी पवार) की सरकार बरकरार रहेगी या फिर कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार की महाविकास आघाड़ी तख्तापलट में कामयाब होती है.

कब सामने आएंगे महाराष्ट्र एग्जिट पोल के रिजल्ट
चुनाव आयोग की तरफ से तय दिशानिर्देशों के अनुसार, मतदान समाप्त होने के बाद ही एग्जिट पोल जारी किए जा सकते हैं. इससे यह सुनिश्चित होता है कि मतदाता वोट डालने से पहले एग्जिट पोल की भविष्यवाणियों से प्रभावित न हों.

ऐसे में शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. हालांकि, यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि एग्जिट पोल में पोलिंग बूथ पर वोटर्स से बातचीत के जरिये जीत-हार और सीटों का महज अनुमान लगाया जाता है और यह कोई आधिकारिक नतीजे नहीं होते. ये एग्जिट पोल्स इस बात का शुरुआती संकेत देती हैं कि कौन सा दल चुनाव में कैसा प्रदर्शन कर रहा है. हालांकि आखिरी नतीजे वोटों की गिनती पूरी होने के बाद ही साफ होते हैं, जो इस बार 23 नवंबर को आने वाला है.

महाराष्ट्र एग्जिट पोल रिजल्ट कहां देखें
20 नवंबर को शाम 6 बजे के बाद तमाम समाचार चैनल एग्जिट पोल दिखाना शुरू कर देंगे. एनडीटीवी, इंडिया टुडे, टाइम्स नाउ और रिपब्लिक टीवी जैसे प्रमुख राष्ट्रीय समाचार चैनल अपने अलग-अलग एग्जिट पोल रिजल्ट जारी करेंगे. इसके अलावा एक्सिस माई इंडिया, सी वोटर, मैट्रिज और पीपल्स पल्स जैसे प्रमुख पोलिंग एजेंसियां भी अपने पूर्वानुमान देंगी. हालांकि इन सभी एग्जिट पोल्स का विस्तृत विश्लेषण आप न्यूज हिन्दी वेबसाइट https://hindi.news18.com/ और https://hindi.news18.com/livetv/ पर लाइव देख सकते हैं.

hindi.news18.com आपको महाराष्ट्र एग्जिट पोल रिजल्ट पर लाइव अपडेट भी देगा. सोमवार को जैसे ही वोटिंग खत्म होगी और शाम 6 बजे के बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे, न्यूज18 हिन्दी इन प्रमुख टीवी चैनलों और पोलिंग एजेंसियों के पूर्वानुमानों की लाइव कवरेज प्रदान करेगा. ऐसे में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संभावित परिणामों पर विस्तृत विश्लेषण और एक्सपर्ट कमेंट के साथ-साथ सीट अनुमानों और राजनीतिक रुझानों पर अपडेट के लिए आप हमारी न्यूज साइट पर बने रहें.

Tags: Exit poll, Maharashtra Elections

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 06:01 IST

Read Full Article at Source