मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अब तक 87 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. इसी तरह से महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन में शामिल अन्य दल शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरतचंद्र पवार) ने भी कई सीटों पर अपने कैंडिडेट उतार दिए हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि महाराष्ट्र में तीनों दलों के बीच जो सीट बंटवारा हुआ है, उससे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नाराज हैं. इन अटकलों पर महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला की प्रतिक्रिया आई है. महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने शनिवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वे गलत हैं. हमारी पार्टी का उद्देश्य सभी को एक साथ लेकर चलना है.
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार बैठक कर रही है. रमेश चेन्निथला ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी ने तीन लिस्ट जारी कर दी है. महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी एक-साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. हमारे गठबंधन की चुनाव में जीत होगी और हम सरकार भी बनाएंगे.” महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस मीटिंग में महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी नाराज दिखे और वह बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक कुल 87 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. पार्टी ने शनिवार को पहले 23 और फिर 16 उम्मीदवार घोषित किए. पार्टी ने शनिवार रात 16 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता माणिक राव ठाकरे को दिग्रस से उम्मीदवार बनाया गया है. इसी तरह आसिफ जकारिया को वांद्रे पूर्व और सचिन सावंत को अंधेरी पश्चिम से टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने मालेगांव मध्य से एजाज बेग को उम्मीदवार बनाया है, जबकि यह सीट समाजवादी पार्टी अपने लिए मांग रही थी.
कांग्रेस ने शनिवार को दिन में 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिसमें जालना से मौजूदा विधायक कैलाश गोरंट्याल और पार्टी नेता सुनील केदार की पत्नी अनुजा के नाम प्रमुख हैं. कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 48 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. कांग्रेस अब तक 87 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें 23 प्रत्याशियों के नाम हैं.
महाराष्ट्र में विपक्षी महागठबंधन ‘महाविकास अघाड़ी’ में शामिल तीन प्रमुख पार्टियों ने विधानसभा चुनाव में अपने 85-85 उम्मीदवार उतारने का फॉर्मूला तय किया. एमवीए में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं. कुल 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार सत्ता में है. प्रदेश में सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. मतगणना 23 नवंबर को होगी.
Tags: Congress, Maharashtra election 2024, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED :
October 27, 2024, 21:03 IST