महाराष्ट्र चुनाव: MVA में कांग्रेस शरद पवार और उद्धव ठाकरे के लिए बनी सिरदर्द, महायुति में फंसीं हैं 11 सीटें
/
/
/
महाराष्ट्र चुनाव: MVA में कांग्रेस शरद पवार और उद्धव ठाकरे के लिए बनी सिरदर्द, महायुति में फंसीं हैं 11 सीटें
हाइलाइट्स
MVA में 15 से 17 सीटों पर अभी तक सहमति नहीं बन सकी है महायुति में भी 11 सीटों पर पेच फंसा है, नहीं बन सकी है आम रायमुंबई से लेकर नागपुर तक की सीटों पर चल रही है खींचतान
मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान हो चुका है. प्रदेश की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर 2024 को मतदान होगा. काउंटिंग के लिए 23 नवंबर का दिन निर्धारित किया गया है. सत्तारूढ़ महायुति (बीजेपी, एनसीपी (अजित पवार गुट) और शिवसेना- शिंदे गुट) और विपक्षी महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, एनसपी- शरद पवार गुट और शिवसेना- उद्धव गुट) के बीच मुख्य चुनावी मुकाबला है. चुनाव की तिथियों का ऐलान होने के साथ ही सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई. अधिकांश सीटों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन अभी भी कुछ सीटों पर खींचतान जारी है. MVA में 15 से 17 सीटों पर गठबंधन के तीनों घटक दलों के बीच सहमति नहीं बन सकी है. दूसरी तरफ, महायुति में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है. सत्तारूढ़ गठबंधन में अभी भी 11 सीटों पर पेच फंसा है. MVA में कांग्रेस का दोनों सहयोगी दलों के साथ रस्साकसी चल रही है. महायुति में बीजेपी का गठबंधन के घटक दलों के साथ कुछ सीटों पर सहमति नहीं बन सकी है.
Tags: Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections, News
FIRST PUBLISHED :
October 25, 2024, 16:48 IST