महाराष्ट्र में आने लगे रुझान, अजित पवार-एकनाथ शिंदे की सीट का ये है अपडेट

3 hours ago

November 23, 2024, 08:40 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: 69 सीटों के रुझान आए, बारामती में अजित पवार आगे

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र में 69 सीटों के रूझान आ गए है. राज्य की एक सबसे वीआईपी सीट बारामती से अजित पवार आगे चल रहे हैं. उनकी पार्टी भी अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है. उनके 11 उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं. इस बीच ठाकरे परिवार के दो युवाओं पर सबकी नजर है. शिवसेना ठाकरे गुट से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और मनसे से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनावी मैदान में हैं. दोनों अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 08:37 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: 66 सीटों के रुझान आए, आदित्य ठाकरे और अमित ठाकरे अपनी-अपनी सीटों पर आगे

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र में 66 सीटों के रूझान आ गए है. इसमें से 43 सीटों पर महायुती और 20 पर महाविकास अघाड़ी आगे चल रही है. इस बीच ठाकरे परिवार के दो युवाओं पर सबकी नजर है. शिवसेना ठाकरे गुट से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और मनसे से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनावी मैदान में हैं. दोनों अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 08:33 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: 56 सीटों के रुझान आए, एकनाथ शिंदे और नाना पटोले आगे

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र में अब तक 56 सीटों के रुझान आए हैं. इसमें 37 पर महायुती और केवल 17 पर एमवीए आगे हैं. दो सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं. मुंबई की बांद्रा ईस्ट सीट पर एनसीपी अजित गुट के जिशान सिद्दिकी आगे चल रहे हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपनी सीट से आगे चल रहे हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले भी आगे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 08:27 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: 34 सीटों के रुझान आए, बांद्रा ईस्ट सीट से जिशान सिद्दिकी आगे

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र में अब तक 34 सीटों के रुझान आए हैं. इसमें 19 पर महायुती और 13 पर एमवीए आगे हैं. दो सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं. मुंबई की बांद्रा ईस्ट सीट पर एनसीपी अजित गुट के जिशान सिद्दिकी आगे चल रह हैं. चुनाव से ठीक पहले जिशान सिद्दिकी के पिता बाबा सिद्दिकी की हत्या हो गई थी.

November 23, 2024, 08:18 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: चल रही बैलेट वोटों की गिनती, 18 सीटों के रुझान आए, महायुती 11 पर आगे

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: बैलेट वोटों की गिनती शुरू होने के चंद मिनटों बाद महाराष्ट्र चुनाव के रुझान आने लगे. अब तक 19 सीटों के रुझान आए हैं. इसमें 11 पर महायुती और छह पर एमवीए आगे है. दो सीटों पर अन्य आगे है. हालांकि अभी बैलेट वोटों की गिनती चल रही है.

November 23, 2024, 08:14 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महायुती 5 सीटों पर आगे, एमवीए 2 पर आगे

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र चुनाव के रुझान आने लगे हैं. 10 सीटों के रुझान आए हैं. इसमें 6 पर महायुती और तीन पर एमवीए आगे है. दो सीटों पर अन्य आगे है. हालांकि अभी बैलेट वोटों की गिनती चल रही है.

November 23, 2024, 08:10 (IST)

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: मनोज जरंगे फैक्टर कितना अहम, मराठवाड़ा के रिजल्ट बताएंगे सच्चाई

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन चलाने वाले मराठा नेता मनोज जरंगे का कितना प्रभाव है. यह इस चुनाव से तय होंगे. मराठवाड़ा में मनोज जरंगे का प्रभाव बताया जाता है. इस इलाके में बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया हो गया था. मनोज जरंगे के निशाने पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रहे हैं. हालांकि इस इलाके में एकनाथ शिंदे का भी ठीकठाक प्रभाव बताया जाता है.

November 23, 2024, 08:06 (IST)

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: मुंबई में कई वीआईपी सीटें हैं, वर्ली में उद्धव ठाकरे और मिलिंद देवड़ा का मुकाबला

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से कई वीआईपी सीटें हैं. इसमें सबसे अहम वर्ली है. यहां से शिवसेना उद्धव गुट से आदित्य ठाकरे मैदान में हैं. उनके सामने शिवसेना शिंदे गुट से मिलिंद देवड़ा टक्कर दे रहे हैं. यहां का मुकाबला कड़ा बताया जा रहा है.

November 23, 2024, 08:01 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में काउंटिंग शुरू, अब से चंद मिनट बाद आने लगेंगे रुझान

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अब से चंद मिनटों बाद रुझान आने लगेंगे. वैसे शुरू में बैलेट वोटों की गिनती होगी. फिर ईवीएम के वोट गिने जाएंगे. माना जा रहा है कि नौ बजे के बाद के रुझानों से ही चुनावी नतीजे तय होंगे.

November 23, 2024, 07:52 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: सबसे पहले बैलेट वोटों की गिनती शुरू होगी, काउंटिंग के चंद मिनट बाद आएंगे रुझान

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: काउंटिग की आधिकारिक शुरुआत अब से चंद मिनटों बाद आठ बजे शुरू हो जाएगी. सबसे पहले बैलेट वोटों की गिनती शुरू होगी. उम्मीद की जा रही है कि काउंटिंग के चंद मिनट बाद रुझान आने लगेंगे. भाज

November 23, 2024, 07:47 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: नतीजों से पहले एकनाथ शिंदे और अजित दादा पवार की मुलाकात

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र के नतीजे आने से पहले बीती रात महायुती के दो बड़े नेताओं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. अजित पवार एनसीपी के मुखिया हैं और वह बारामती से चुनाव मैदान में हैं. इस मुलाकात में भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे या नहीं इसकी अभी कोई सूचना नहीं है.

November 23, 2024, 07:43 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: मुंबई की 36 सीटों के रिजल्ट से तय होगा सत्ता में कौन आएगा

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में विधानसभा की 36 सीटें हैं. किसी भी दल को सत्ता में लाने में इन सीटों की भूमिका काफी अहम रहती है. मुंबई में शिवसेना के दोनों गुटों यानी यानी शिंदे और उद्धव गुट का प्रभाव रहा है. हालांकि भाजपा और कांग्रेस भी यहां प्रभावी रही है. एनसीपी के दोनों गुटों का यहां प्रभाव सीमित है.

November 23, 2024, 07:22 (IST)

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: एग्जिट पोल में महायुती को बढ़त, एमवीए भी टक्कर में

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: अधिकतर एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुती को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही है. लेकिन, एग्जिट पोल का रेंज काफी अधिक है. कुछ एग्जिट पोल में महाविकास अघाड़ी को भी बहुमत की बात कही है. ऐसे में स्पष्ट तौर पर किसी दल को बहुमत मिलने की बात कोई नहीं कर रहा है. बीते तीन दशक से अधिक समय से राज्य में किसी एक दल को बहुमत नहीं मिला है.

November 23, 2024, 06:43 (IST)

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: कांग्रेस पार्टी हाइपर एक्टिव, सीनियर आब्जर्वर अशोक गहलोत मुंबई भेजे गए

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE:  चुनाव नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस पार्टी सक्रिय हो गई है. वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक गहलोत को वह मुंबई भेज रही है. गहलोत सुबह 7:30 बजे मुंबई पहुंचेंगे. वह केंद्रीय नेतृत्व और स्थानीय नेतृत्व के बीच बातचीत का जरिया बनेंगे. वो महाविकास आघाड़ी के नेताओं से भी बात करेंगे. वह जरूरत के मुताबिक इन नेताओं की बात राहुल गांधी या मल्लीकार्जुन खरगे से भी करवाएंगे. प्रियंका गांधी और खरगे दिल्ली में हैं जबकि राहुल गांधी फिलहाल दिल्ली से बाहर हैं. रिजल्ट के मुताबिक खरगे पार्टी दफ्तर आ सकते हैं.

November 23, 2024, 06:34 (IST)

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: विदर्भ में कड़ा मुकाबला, भाजपा-कांग्रेस आमने सामने

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे कड़ा मुकाबला है. प्रदेश भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इसी इलाके से है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले भी यहीं से हैं. इलाके में लोकसभा की 10 सीटें हैं. कांग्रेस को पांच सीटों पर जीत मिली थी. इस इलाके में विधानसभा की 62 सीटें हैं. यहां की 36 सीटों पर कांग्रेस मैदान में है. अधिकतर सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर की एक सीट से मैदान में हैं.

November 23, 2024, 06:24 (IST)

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE:लंबे समय से किसी एक दल को नहीं मिला बहुमत

Maharashtra Chunav Result 2024: सियासी रूप से महाराष्ट्र देश का दूसरे सबसे अहम राज्य है. यहां लोकसभा की 48 और विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 145 सीटें चाहिए. बीते दो-ढाई दशक से इस राज्य में किसी भी दल को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है.

November 23, 2024, 06:18 (IST)

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: बारामती सबसे हॉट सीट, दाव पर शरद पवार की साख

Maharashtra Chunav Result 2024: इस विधानसभा चुनाव में अगर कोई सीट सबसे खास है तो वो है बारामती. बारामती शरद पवार का गढ़ रहा है. लोकसभा चुनाव में इस सीट पर चाचा-भतीजे यानी शरद पवार और अजित पवार के बीच पहली टक्कर देखी गई. उस वक्त बाजी शरद पवार के हाथ लगी. लेकिन, इस बार अजित पवार खुद मैदान में हैं और उनके सामने उनके सगे भतीजे युगेंद्र पवार मैदान में है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बारामती की जनता किसको जिताती है.

November 23, 2024, 06:17 (IST)

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: सीएम योगी के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे' की रही धूम

Maharashtra Chunav Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे बंटेंगे तो कटेंगे की खूब धूम रही. इसको लेकर ठीकठाक विवाद भी हुआ. महायुती गठबंधन की सहयोगी अजित पवार की एनसीपी ने इस नारे पर आपत्ति जताई लेकिन, भाजपा का प्रदेश नेतृत्व इसको खूब उछालता दिखा. फिर पीएम मोदी ने इसी चुनाव में ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दिया.

November 23, 2024, 06:16 (IST)

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: मराठवाड़ा पर सबकी निगाहें, लोकसभा चुनाव में भाजपा हो गई थी साफ

Maharashtra Chunav Result 2024: महाराष्ट्र एक बड़ा राज्य है और यह कई भागों में बंटा है. इसमें से एक क्षेत्र है मराठवाड़ा. इस इलाके में मराठा आरक्षण सबसे बड़ा मुद्दा है. इलाके में लोकसभा की आठ सीटें हैं. बीते लोकसभा चुनाव में इस इलाके में भाजपा का सफाया हो गया था. उसे एक भी सीट नहीं मिली. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस इलाके की विधानसभा में वह क्या गुल खिलाती है.

November 23, 2024, 04:37 (IST)

Maharashtra Chunav Result 2024: उलझाऊ राजनीति, शरद पवार सबसे बड़े नेता

Maharashtra Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की राजनीति बहुत उलझाउ रही है. यहां 1985 के चुनाव में कांग्रेस अपने दम पर सबसे पड़ी पार्टी बनी थी. उस वक्त उसे 161 सीटें मिली थी. शरद पवार ने उस वक्त अपनी पार्टी बनाई थी. उसका नाम इंडियन कांग्रेस सोसलिस्ट थी. उसे 54 सीटें मिली थी. उसके बाद 1990 में शरद पवार फिर कांग्रेस के साथ हो लिए और उनके नेतृत्व में पार्टी को 141 सीटें मिली. यह अंतिम बार है जब किसी दल को इतनी सीटें मिलीं. फिर राज्य में 1995 में भाजपा-शिवसेना की सरकार बनी.

अधिक पढ़ें

Maharashtra Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच कई सीटों से रुझान आने लगे हैं. रुझानों में महायुती काफी आगे है. वहीं महाविकास अघाड़ी काफी पीछे है. हालांकि ये अभी रुझान है. अभी पोस्टल बैलेज की गिनती चल रही है. सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार की सीटों के भी रूझान आने लगे हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाली महायुती और कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी के बीच है. एग्जिट पोल में महायुती को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना है.

Read Full Article at Source