महाराष्ट्र में महायुति की लहर नहीं सुनामी, MVA को पिलाया पानी, झारखंड में JMM

4 hours ago

November 23, 2024, 12:12 (IST)

Bihar Upchunav Result 2024 Live: बिहार में सामने आया पहला रिजल्ट, BJP ने मारी पाजी

बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव का पहला रिजल्ट सामने आ गया है. बिहार की चार सीटों तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ उपचुनाव हुए. इनमें से तरारी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने बाजी मारी है. उन्होंने महागठबंधन के उम्मीदवारराजू यादव (लेफ्ट) को हरा दिया है. हालांकि चुनाव आयोग की ओर से औपचारिक घोषणा होना बाकी है. 11वें राउंड में विशाल प्रशांत 9745 वोट से आगे चल रहे थे.

November 23, 2024, 12:07 (IST)

Punjab UpChunav Result 2024 LIVE: पंजाब में 4 में से AAP 3 सीट पर चल रही आगे

पंजाब में चार विधानसभा उपचुनाव में तीन सीटों पर आम आदमीं पार्टी आगे चल रही है. वहीं, एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे है. गिददडबाह, डेरा बाबा नानक और चब्बेबाल में तीनों सीटों पर आम आदमीं पार्टी आगे है. वहीं, बरनाला में कांग्रेस की लीड है. बीजेपी मुकाबले में पिछड़ चुकी है.

November 23, 2024, 12:04 (IST)

Chunav Result 2024 LIVE: शरद पवार ने ऐसा चुनाव नहीं देखा, BJP का स्ट्राइक रेट गजब

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति केे सामने महाविकास अघाड़ी पस्त हो चुकी है. महायुति बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. इस चुनाव में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट भाजपा का है. भाजपा 84 फीसदी के स्ट्राइक रेट से आगे लीड कर रही है. सबसे खराब हालत तो शरद पवार की है. शरद पवार की अब तक की राजनीतिक जीवन में इतनी बुरी हालत नहीं रही.

महायुति का स्ट्राइक रेट:-
BJP-84% (122/145)
SHS-71% (58/81)
NCP-62% (37/59)

एमवीए का स्ट्राइक रेट
Congress-19.2% (20/102)
SHSUBT-20.6% (18/92)
NCPSP-11.6% (10/86)

November 23, 2024, 11:42 (IST)

Chunav Result 2024 LIVE: चुनावी नतीजे साफ होते ही कांग्रेस ने ईवीएम पर उठाया सवाल

कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि जब तक ईवीएम है निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता. ईवीएम का जीत के लिए इस्तेमाल बड़ी चतुराई से करते हैं. हर जगह नहीं करते क्योंकि जनता को शक हो जाएगा. महाराष्ट्र के नतीजे को स्वीकार नहीं करना चाहिए. मैं अपनी पार्टी से भी कहूंगा. सड़क पर उतरने और आंदोलन का वक्त है. ईवीएम हटाना चाहिए. महाराष्ट्र में ईवीएम का दुरुपयोग किया, झारखंड में नहीं किया. सेलेक्टिव किया. झारखंड में भी इनकी मेहरबानी. महाराष्ट्र में जितना था इनको क्योंकि अडानी को बचाना था. संजय राउत ठीक कह रहे हैं. ईवीएम का नतीजा है जनता का नहीं. स्वीकार नहीं करना चाहिए नतीजा.

November 23, 2024, 11:39 (IST)

Rajasthan Upchunav Result Live: राजस्थान में अभी कौन आगे-कौन पीछे?

राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट LIVE: राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के लिए काउटिंग जारी है. यहां भी भाजपा का दबदबा दिख रहा है. राजस्थान की सात सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे?
झुंझुनू- बीजेपी
रामगढ़- कांग्रेस
दौसा- कांग्रेस
देवली उनियारा- बीजेपी
खींसवार- आरएलपी
सलुंबर- भारत आदिवासी पार्टी
चौरासी- भारत आदिवासी पार्टी

November 23, 2024, 11:36 (IST)

ECI Election Results 2024 LIVE Updates: महाराष्ट्र में राजनाथ सिंह संभाल सकते हैं बातचीत की कमान

ECI Election Results 2024 LIVE Updates: महाराष्ट्र में महायुति बड़ी जीत की ओर अग्रसर है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामों की तस्वीर लगभग साफ होने के साथ ही भाजपा कल यानी रविवार को मुंबई में केंद्रीय पर्यवेक्षक भेज सकती है. केंद्रीय पर्यवेक्षक महायुती (शिवसेना और राकांपा) में सहयोगियों से मुलाकात करेंगे और कल भाजपा विधायक दल की बैठक भी करेंगे. पर्यवेक्षकों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हो सकते हैं. महाराष्ट्र में नई कैबिनेट को 26 नवंबर या उससे पहले शपथ लेनी है.

November 23, 2024, 11:33 (IST)

Chunav Result 2024 LIVE: बिहार में चारों सीटों पर एनडीए की बढ़त

बिहार की चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए की सभी सीटों पर बढ़त है.

November 23, 2024, 11:23 (IST)

Chunav Result 2024 LIVE: बढ़त मिलते ही बीजेपी चीफ और देवेंद्र फडणवीस में मुलाकात

Maharashtra Chunav Result Live: शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बना ली है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके सागर बंगले पर पहुंचे. भाजपा अब देवेंद्र फडणवीस को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करने लगी है. वहीं, उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि महायुति का इतना आगे रहना नामुमकिन है. लोगों का उन पर भरोसा नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि सत्ताधारी गठबंधन ने चुनाव प्रचार पर खूब पैसा खर्च किया.

November 23, 2024, 11:10 (IST)

Chunav Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में जीत के साथ ही महायुति की टेंशन, BJP का CM पद पर दावा

महाराष्ट्र चुनाव में महायुति प्रचंड जीत की ओर बढ़ चुका है. भाजपा के नेतृत्व में महायुति 200 सीटों पर लीड कर रहा है. अगर ये रुझान ही नतीजों में बदलते हैं तो महाराष्ट्र में फिर महायुति की सरकार बनेगी. मगर जीत के बाद भी महायुति की टेंशन कम नहीं होगी. असल टेंशन यह होगी कि महायुति में मुख्यमंत्री कौन होगा. भले ही महायुति में अभी सीएम एकनाथ शिंदे हैं, मगर भाजपा ने नतीजों के देखकर अपनी मंशा साफ कर दी है. भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने साफ कहा है कि देवेंद्र फडनवीस ही हमारे सीएम होंगे.

November 23, 2024, 11:06 (IST)

ECI Election Results 2024 LIVE Updates: पीएम मोदी आज भाजपा मुख्यालय जाएंगे

ECI Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024 LIVE: महाराष्ट्र में भाजपा प्रचंड जीत की ओर बढ़ चुकी है. अगर रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो यह प्रचंड जीत होगी. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6.30 बजे के बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां पार्टी नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. रुझानों के मुताबिक, महाराष्ट्र में भारी जनादेश के साथ महायुति सत्ता में वापसी आ रहा है. इसलिए पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं.

November 23, 2024, 11:01 (IST)

Jharkhand Chunav Result Live: झारखंड विधानसभा चुनाव रिजल्ट की खास बातें

बीजेपी को झारखंड के शहरी इलाकों में बड़ा फायदा मिलता दिख रहा है. रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद अर्बन सीट में बीजेपी उम्मीद्वार आगे चल रही है. आदिवासी इलाकों में जेएमएम को शुरुआती इलाकों में बहुत बड़ी बढ़त है.

पूर्व सीएम चंपई सोरेन अब सरायकेला सीट से आगे चल रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से पीछे चल रही हैं . पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा आगे चल रही हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री और एनडीए घटक दल आजसू के प्रमुख सुदेश महतो सिल्ली विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 10:58 (IST)

Chunav Result 2024 Live: महाराष्ट्र में महायुति 200 के करीब, एमवीए 82 पर आगे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है. महाराष्ट्र में 288 सीटों के रुझान आ गए हैं. फाइनल रुझानों में 198 सीटों पर महायुति आगे चल रहा है. महाविकास अघाड़ी 83 तो अन्य सात पर आगे चल रहा है. अगर ये रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो यह भाजपा की अगुवाई में महाराष्ट्र में महायुति की बड़ी जीत होगी.

महायुति में कौन-कितनी सीट पर आगे?
भाजपा- 111
शिंदे वाली शिवसेना-49
अजित वाली एनसीपी-34

महाविकास अघाड़ी में कौन कितनी सीट पर आगे
कांग्रेस-25
उद्धव सेना-30
शरद वाली एनसीपी-21

November 23, 2024, 10:49 (IST)

Wayanad bypoll results LIVE: वायनाड सीट से प्रियंका गांधी चल रहीं आगे

केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव में मतगणना की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आगे चल रही हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, ईवीएम की गिनती शुरू होने के बाद प्रियंका गांधी 24 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. हालांकि, पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय चुनावी लड़ाई में भाजपा उम्मीदवार सी कृष्णकुमार डाक और घरेलू मतों की गिनती शुरू होने के बाद 1,016 वोटों से आगे चल रहे थे. चेलाक्कारा विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम में मतों की गिनती शुरू होने पर सीपीआई (एम) उम्मीदवार यूआर प्रदीप 1,890 वोटों से आगे चल रहे थे.

November 23, 2024, 10:46 (IST)

Chunav Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में BJP की आंधी में पूरा महाविकास अघाड़ी उड़ा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा लैंडस्लाइड विक्ट्री की ओर बढ़ रही है. भाजपा का स्ट्राइक रेट अभी 74 प्लस है. भाजपा अकेले जितने सीट पर आगे चल रही है, महाविकास अघाड़ी पूरा मिलकर भी उतने पर आगे नहीं है. इलेक्शन कमिशन के आंकड़ों के मुताबिक, रुझानों में भाजपा अकेले 122 सीटों पर आगे चल रही है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना 57 और अजित पवार की एनसीपी 37 सीटों पर आगे चल रही है.

November 23, 2024, 10:41 (IST)

Chunav Result 2024 Jharkhand Election Parinam LIVE: झारखंड चुनाव रिजल्ट की खास बातें

झारखंड विधानसभा चुनाव के शुरआती रुझानों की अब तक की बड़ी बातें

JMM सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. JMM के प्रमुख नेता हेमंत सोरेन, स्टीफन मरांडी. मथुरा प्रसाद महतो, रामदास सोरेन, गणेश महली आगे चल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चंप‌ई सोरेन सराय केला से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के इरफान अंसारी जामताड़ा से आगे चल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी धनवार से आगे चल रहे हैं. पांकुर सीट से NDA उम्मीदवार अजहर इसलाम आगे चल रहे हैं. जमशेदपुर ईस्ट ओर वेस्ट से बीजेपी के रणनीति हुई कामयाब दोनों प्रत्याशी जो बदले गए हैं. वह शुरूआती रुझान में आगे चल रहे हैं. सरयू राय और पूर्णिमा साहू जमशेदपुर वेस्ट और जमशेदपुर ईस्ट से आगे.

November 23, 2024, 10:32 (IST)

Election commission Result: महायुति को 200 की बढ़त

चुनाव आयोग के रुझान में महाराष्ट्र में महायुति को 200 से अधिक सीटों पर बढ़त है. एक तरह से देखा जाए तो महाराष्ट्र में भाजपा की आंधी दिखी है. अभी महायुति को 205 सीटों पर बढ़त बरकरार है. रुझानों से लग रहा है कि शिंदे और फडणवीस के सामने उद्धव-शरद की दाल नहीं गली.

November 23, 2024, 10:28 (IST)

Chunav Result 2024 Live: महाराष्ट्र में महायुति की आंधी में उड़ी महाअघाड़ी की गाड़ी

Maharashtra Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति की आंधी चल रही है. विधानसभा चुनाव के नतीजों में महायुति अभी 185 सीटों पर आगे चल रहा है. महा विकास अघाड़ी 82 सीटों पर है. महायुति के सामने एमवीए आसपास भी नहीं है. अन्य अभी 8 सीट पर आगे है. महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस 25, उद्धव वाली शिवसेना 30 और शरद पवार 20 सीट पर आगे है.

November 23, 2024, 10:22 (IST)

Rajasthan Election Result 2024 Live: राजस्थान में भाजपा कितनी सीटों पर आगे

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में भाजपा अभी तीन सीटों पर आगे चल रही है तो बाप दो सीट, कांग्रेस एक सीट और निर्दलीय एक सीट पर आगे है. राजस्थान के झूंझनू में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. यहांनिर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा आगे चल रहे हैं. देवली उनियारा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर 13144 मतों से आगे हैं. सलूंबर और चौरासी सीट पर बाप पार्टी के प्रत्याशी आगे और दौसा सीट पर कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा आगे.

November 23, 2024, 10:19 (IST)

ECI Chunav Result 2024 Live: चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर कौन आगे?

इलेक्शन कमिशन यानी चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में महायुति का जलवा दिख रहा है. महायुति में भी भाजपा का कमाल दिख रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा अभी 111 सीटों पर आगे चल रही है तो शिंदे वाली शिवसेना 58 और अजित पवार की एनसीपी 35 सीटों पर आगे है.

November 23, 2024, 10:08 (IST)

Jharkhand Election Result Live: झारखंड में इंडिया गठबंधन के करीब

विधानसभा चुनाव के रुझानों में झारखंड में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. झारखंड चुनाव में इंडिया गठबंधन 40 सीटों पर आगे चल रहा है. अभी एनडीए 28 सीटों पर आगे लीड कर रहा है. अन्य 2 सीटों पर आगे है.

अधिक पढ़ें

Chunav Result 2024 LIVE Updates: महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार अगेन की तस्वीर साफ होती दिख रही है. महाराष्ट्र में महायुति की आंधी में महाविकास अघाड़ी की गाड़ी उड़ गई. वहीं, झारखंड में हेमंत सोरेन ने एनडीए को इंडिया गठबंधन का दमखम दिखा दिया. महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 सीटों समेत उपचुनाव की 48 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. चाहे राजस्थान हो या यूपी… उपचुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा की आंधी दिख रही है. महाराष्ट्र में महायुति ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है तो झारखंड में फिर से हेमंत सरकार के आसार दिख रहे हैं. 23 नवंबर 2024 को सुबह आठ बजे से ही विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के लिए काउंटिंग जारी है. महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति ने एमवीए को पटखनी दी है. वहीं, झारखंड में इंडिया अलांयस की सरकार बरकरार रहती नजर आ रही है. वानायड सीट पर प्रियंका गांधी आगे चल रही हैं. विधानसभा चुनाव का सटीक रिजल्ट जानना चाहते हैं तो आप न्यूज18 हिंदी के साथ बने रहें.

Maharashtra-Jharkhand Chunav Results 2024 Live Updates:

Read Full Article at Source