महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में हेमंत अगेन...UP से राजस्थान तक है रोमांच

4 hours ago

November 23, 2024, 10:22 (IST)

Rajasthan Election Result 2024 Live: राजस्थान में भाजपा कितनी सीटों पर आगे

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में भाजपा अभी तीन सीटों पर आगे चल रही है तो बाप दो सीट, कांग्रेस एक सीट और निर्दलीय एक सीट पर आगे है. राजस्थान के झूंझनू में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. यहांनिर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा आगे चल रहे हैं. देवली उनियारा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर 13144 मतों से आगे हैं. सलूंबर और चौरासी सीट पर बाप पार्टी के प्रत्याशी आगे और दौसा सीट पर कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा आगे.

November 23, 2024, 10:19 (IST)

ECI Chunav Result 2024 Live: चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर कौन आगे?

इलेक्शन कमिशन यानी चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में महायुति का जलवा दिख रहा है. महायुति में भी भाजपा का कमाल दिख रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा अभी 111 सीटों पर आगे चल रही है तो शिंदे वाली शिवसेना 58 और अजित पवार की एनसीपी 35 सीटों पर आगे है.

November 23, 2024, 10:08 (IST)

Jharkhand Election Result Live: झारखंड में इंडिया गठबंधन के करीब

विधानसभा चुनाव के रुझानों में झारखंड में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. झारखंड चुनाव में इंडिया गठबंधन 40 सीटों पर आगे चल रहा है. अभी एनडीए 28 सीटों पर आगे लीड कर रहा है. अन्य 2 सीटों पर आगे है.

November 23, 2024, 10:02 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में महायुति बहुमत पार, एमवीए ने भी पकड़ी रफ्तार

महाराष्ट्र में महायुति की सरकार के फिर से आसार दिख रहे हैं. हालांकि, अब महाविकास अघाड़ी ने भी रफ्तार पकड़ ली है. महायुति अभी 152 सीटों पर आगे है तो महाविकास अघाड़ी 87 पर पहुंच गया है. अन्य 7 सीटों पर आगे है. अभी तक 241 सीटों के रुझान आगे हैं. शिंदे वाली शिवसेना उद्धव वाली शिवसेना से सक्सेस रेट में काफी आगे है.

November 23, 2024, 09:49 (IST)

UP upchunav Result 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी का जलवा, 8 सीटों पर भाजपा आगे

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भाजपा का जलवा दिख रहा है. यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव हुए. मगर इनमें से आठ सीटों पर भाजपा आगे चलती दिख रहा है. महज एक सीट करहल पर अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. यूपी में भाजपा के इस प्रदर्शन के लिए सीएम योगी को भाजपा नेता क्रेडिट देते नजर आ रहे हैं.

November 23, 2024, 09:46 (IST)

Chunav Result 2024 Live Updates: पंजाब हो या महाराष्ट्र...कहां से कौन आगे चल रहे हैं

ECI Chunav Result 2024 Live Updates: पंजाब की चार सीटों के उपचुनाव में दो सीट पर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. बरनाला और छब्बेवाल में AAP आगे है. वहीं, पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों में सभी पर टीएमसी आगे चल रही है. देवेंद्र फडणवीस नागपुर की नॉर्थ वेस्ट सीट पर आगे चल रहे हैं. एनसीपी एसपी के जयंत पाटिल आगे चल रहे हैं. महाराष्ट्र की इस्लामपुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 09:42 (IST)

Chunav Result 2024 Live: झारखंड चुनाव में दिख रहा लालू यादव का जलवा

झारखंड विधानसभा चुनाव में पांच में से चार सीटों पर लालू यादव की पार्टी राजद आगे चल रही है. झारखंड में अब तक के रुझान में टाइट फाइट दिख रहा है. झारखंड में एनडीए अभी इंडिया गठबंधन से पीछे है. अब तक 55 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कुल सीटों की संख्या 81 है. बहुमत के लिए 42 सीटों की जरूरत होगी.
एनडीए-24 सीट
इंडिया-29 सीट
अन्य-2

November 23, 2024, 09:39 (IST)

Chunav Result 2024 Live: महाराष्ट्र में जानिए महायुति में कौन-कितनी सीट पर आगे?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 200 सीटों पर रुझान आ गए हैं. महायुति के सामने महाविकास अघाड़ी की गाड़ी पूरी तरह से लड़खड़ा चुकी है. महायुति अभी 147 सीटों पर आगे है तो महाविकास अघाड़ी 48 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य अभी 5 सीटों पर लीड कर रहा है.

भाजपा-82
शिवसेना (शिंदे)-36
एनसीपी (अजित)-28

November 23, 2024, 09:32 (IST)

Chunav Result 2024 LIVE: झारखंड में एनडीए से आगे निकला इंडिया गठबंधन

Jharkhand Chunav Result Live: झारखंड विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में एक बार फिर ट्विस्ट हो गया है. शुरुआती रुझानों में झारखंड में एनडीए के सामने इंडिया अलायंस बाजी मारता दिख रहा है. रुझानों में इंडिया गठबंधन 20 सीटों पर आगे है तो एनडीए अभी 18 पर चल रहा है. अन्य अभी 2 सीटों पर है.

November 23, 2024, 09:28 (IST)

Chunav Result 2024 LIVE: महायुति को रुझानों में मिला बहुमत, एमवीए का बुरा हाल

महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में महायुति ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. महाराष्ट्र में महायुति अभी 146 सीटों पर आगे चल रहा ह. महाविकास अघाड़ी महज 33 सीटों पर लड़खड़ा रही है. अन्य अभी 7 सीटों पर आगे है. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. महाराष्ट्र में जादुई नंबर 145 है. अभी तक के रुझान को देखा जाए तो महाविकास अघाड़ी महायुति के सामने कहीं नहीं है.

November 23, 2024, 09:25 (IST)

Chunav Result 2024 Live Updates: बंगाल में दीदी का जलवा, सभी सीटों पर टीएमसी आगे

West Bengal UpChunav Result Live Updates: पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती जारी है. बंगाल की सभी सीटों पर दीदी का जलवा दिख रहा है. बंगाल की सभी सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है. अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट, कूचबिहार जिले के सीताई, उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी और हरोआ, बांकुड़ा जिले के के तलडांगरा, और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर सीटों पर रिजल्ट आ रहे हैं.

November 23, 2024, 09:20 (IST)

Chunav Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में महायुति ने एमवीए की गाड़ी को किया पंचर

महाराष्ट्र में महायुति एक तरह से स्वीप करता दिख रहा है. रुझानों में महायुति और महाविकास अघाड़ी में जमीन-आसमान का अंतर दिख रहा है. अभी तक 165 सीटों के रुझान आ चुके हैं. अभी महायुति 124 सीटों पर आगे है, जबकि एमवीए 34 सीटों पर ही आगे है. अन्य 7 सीटों पर लीड कर रहा है.

November 23, 2024, 09:12 (IST)

Chunav Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र से झारखंड तक दूसरे चरण की काउंटिंग जारी

महाराष्ट्र और झारखंड की कई सीटों पर पहले चरण की मतगणना पूरी हो गई है. उपचुनाव की कई सीटों पर भी पहले चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है. अब सभी सीटों पर दूसरे चरण की मतगणना हो रही है. महाराष्ट्र से लेकर झारखंड तक एनडीए का जलवा दिख रहा है. महाराष्ट्र में महायुति ने महाविकास अघाड़ी की गाड़ी को पंचर कर दिया है. वहीं, यूपी में अखिलेश की साइकिल की रफ्तार को सीएम योगी ने कम कर दिया है.

November 23, 2024, 09:08 (IST)

Chunav Result 2024 Live: महाराष्ट्र के रुझान में महायुति का शतक, एमवीए बहुत पीछे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति का जलवा दिख रहा है. शुरुआती रुझानों में महायुति ने शतक मार लिया है. अभी तक 141 सीटों के रुझान सामने आए हैं. महायुति 101 सीटों पर आगे है तो महाविकास अघाड़ी 36 सीटों पर चल रहा है. अभी तक के रुझानों में महाविकास अघाड़ी की गाड़ी महायुति के सामने काफी पीछे है. अन्य कैंडिडेट 6 सीटों पर आगे हैं.

महाराष्ट्र में कौन-कौन आगे
ठाणे से एकनाथ शिंदे आगे
वर्ली से आदित्य ठाकरे आगे.
अजित पवार आगे
जयंत पाटिल आगे
रवि राणा आगे
नाना पटोले आगे

November 23, 2024, 09:00 (IST)

Chunav Result 2024 Live Updates: सुबह 9 बजे तक रुझान में कौन आगे-कौन पीछे

महाराष्ट्र और झारखंड में एक घंटे की वोटों की गिनती हो गई है. महाराष्ट्र में अब तक 113 सीटों के तो झारखंड में 6 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 288 तो झारखंड में 81 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. तो चलिए जानते हैं कहां-कितनी सीट से कौन आगे.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट LIVE:
महायुति- 73
महाविकास अघाड़ी-35
अन्य-6

झारखंड विधानसभा चुनाव रिजल्ट LIVE:
एनडीए-4
इंडिया गठबंधन-2

November 23, 2024, 08:55 (IST)

Chunav Result 2024 Live: 100 सीटों के रुझान आए, महायुति और एमवीए में कैसी टक्कर?

महाराष्ट्र में 100 सीटों के रुझान आ चुके हैं. महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच रुझानों में कांटे की टक्कर दिख रही है. हालांकि, महायुति 60 सीटों पर बढ़त बनाकर काफी आगे चल रही है. महाविकास अघाड़ी 34 सीटों पर आगे है और अन्य 5 पर लीड कर रहे हैं. अजित पवार अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 08:52 (IST)

Rajasthan Upchunav Result Live: राजस्थान में किस सीट से कौन आगे

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में भाजपा का दबदबा दिख रहा है. चलिए जानते हैं किस सीट से कौन आगे और कौन पीछे.

देवली से बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर आगे
दौसा से बीजेपी के जगमोहन मीणा आगे
खींवसर से बीजेपी के रेवंतराम डांगा
सलूंबर से बीजेपी की शांति देवी आगे
झूंझनू से कांग्रेस के अमित ओला आगे
रामगढ़ से कांग्रेस के आर्यन खान आगे
चोरासी से भारतीय आदिवासी पार्टी ( बाप) के अनिल कटारा आगे

November 23, 2024, 08:50 (IST)

Chunav Result 2024 Live Updates: झारखंड चुनाव में किसके पक्ष में पहला रुझान

झारखंड में 81 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इस बीच झारखंड में भी शुरुआती रुझान आ गए हैं. झारखंड में एनडीए आगे चल रहा है. तीन सीटों के रुझान आए हैं और तीनों सीटों पर एनडीए का कैंडिडेट ही आगे है. चंपई सोरेन अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 08:44 (IST)

UP Upchunav Result 2024 Live: यूपी में भाजपा 6 सीटों पर आगे, सपा को 3 पर बढ़त

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा का जलवा दिख रहा है. 9 सीटों में से 6 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है, जबकि सपा को तीन सीटों पर बढ़त है. चलिए जानते हैं कहां से कौन आगे.

गाजियाबाद
कटेहरी
खैर-
कुंदरकी-
करहल-सपा
मझवां-भाजपा
मीरापुर-
फूलपुर-भाजपा
सीसामऊ-भाजपा

November 23, 2024, 08:39 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 Live: अजित पवार आगे, राज ठाकरे के बेटे भी आगे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों पर काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में महायुति को बढ़त मिली हुई है. अभी तक 66 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं. इनमें से महायुति 43 और महाविकास अघाड़ी 20 सीटों पर आगे है. बारामति सीट पर अजित पवार आगे चल रहे हैं. वहीं, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी माहिम सीट से आगे चल रहे हैं.
महायुति-43
महाविकास अघाड़ी-21
अन्य-3

अधिक पढ़ें

Chunav Result 2024 LIVE Updates: महाराष्ट्र महायुति तो झारखंड में हेमंत सरकार अगेन की आहट सुनाई दे रही है. महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 सीटों समेत उपचुनाव की 48 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. चाहे राजस्थान हो या यूपी… उपचुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा की आंधी दिख रही है. महाराष्ट्र में महायुति ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है तो झारखंड में फिर से हेमंत सरकार के आसार दिख रहे हैं.  23 नवंबर 2024 को सुबह आठ बजे से ही विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के लिए काउंटिंग जारी है.  महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति ने एमवीए को पटखनी दी है. वहीं, झारखंड में इंडिया अलांयस की सरकार बरकरार रहती नजर आ रही है. वानायड सीट पर प्रियंका गांधी आगे चल रही हैं. विधानसभा चुनाव का सटीक रिजल्ट जानना चाहते हैं तो आप न्यूज18 हिंदी के साथ बने रहें.

Maharashtra-Jharkhand Chunav Results 2024 Live Updates:

Read Full Article at Source