महाराष्ट्र में महायुति शतक पार, MVA नहीं कर पा रहा पलटवार, हर जगह BJP का जलवा

3 hours ago

November 23, 2024, 09:20 (IST)

Chunav Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में महायुति ने एमवीए की गाड़ी को किया पंचर

महाराष्ट्र में महायुति एक तरह से स्वीप करता दिख रहा है. रुझानों में महायुति और महाविकास अघाड़ी में जमीन-आसमान का अंतर दिख रहा है. अभी तक 165 सीटों के रुझान आ चुके हैं. अभी महायुति 124 सीटों पर आगे है, जबकि एमवीए 34 सीटों पर ही आगे है. अन्य 7 सीटों पर लीड कर रहा है.

November 23, 2024, 09:12 (IST)

Chunav Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र से झारखंड तक दूसरे चरण की काउंटिंग जारी

महाराष्ट्र और झारखंड की कई सीटों पर पहले चरण की मतगणना पूरी हो गई है. उपचुनाव की कई सीटों पर भी पहले चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है. अब सभी सीटों पर दूसरे चरण की मतगणना हो रही है. महाराष्ट्र से लेकर झारखंड तक एनडीए का जलवा दिख रहा है. महाराष्ट्र में महायुति ने महाविकास अघाड़ी की गाड़ी को पंचर कर दिया है. वहीं, यूपी में अखिलेश की साइकिल की रफ्तार को सीएम योगी ने कम कर दिया है.

November 23, 2024, 09:08 (IST)

Chunav Result 2024 Live: महाराष्ट्र के रुझान में महायुति का शतक, एमवीए बहुत पीछे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति का जलवा दिख रहा है. शुरुआती रुझानों में महायुति ने शतक मार लिया है. अभी तक 141 सीटों के रुझान सामने आए हैं. महायुति 101 सीटों पर आगे है तो महाविकास अघाड़ी 36 सीटों पर चल रहा है. अभी तक के रुझानों में महाविकास अघाड़ी की गाड़ी महायुति के सामने काफी पीछे है. अन्य कैंडिडेट 6 सीटों पर आगे हैं.

महाराष्ट्र में कौन-कौन आगे
ठाणे से एकनाथ शिंदे आगे
वर्ली से आदित्य ठाकरे आगे.
अजित पवार आगे
जयंत पाटिल आगे
रवि राणा आगे
नाना पटोले आगे

November 23, 2024, 09:00 (IST)

Chunav Result 2024 Live Updates: सुबह 9 बजे तक रुझान में कौन आगे-कौन पीछे

महाराष्ट्र और झारखंड में एक घंटे की वोटों की गिनती हो गई है. महाराष्ट्र में अब तक 113 सीटों के तो झारखंड में 6 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 288 तो झारखंड में 81 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. तो चलिए जानते हैं कहां-कितनी सीट से कौन आगे.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट LIVE:
महायुति- 73
महाविकास अघाड़ी-35
अन्य-6

झारखंड विधानसभा चुनाव रिजल्ट LIVE:
एनडीए-4
इंडिया गठबंधन-2

November 23, 2024, 08:55 (IST)

Chunav Result 2024 Live: 100 सीटों के रुझान आए, महायुति और एमवीए में कैसी टक्कर?

महाराष्ट्र में 100 सीटों के रुझान आ चुके हैं. महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच रुझानों में कांटे की टक्कर दिख रही है. हालांकि, महायुति 60 सीटों पर बढ़त बनाकर काफी आगे चल रही है. महाविकास अघाड़ी 34 सीटों पर आगे है और अन्य 5 पर लीड कर रहे हैं. अजित पवार अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 08:52 (IST)

Rajasthan Upchunav Result Live: राजस्थान में किस सीट से कौन आगे

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में भाजपा का दबदबा दिख रहा है. चलिए जानते हैं किस सीट से कौन आगे और कौन पीछे.

देवली से बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर आगे
दौसा से बीजेपी के जगमोहन मीणा आगे
खींवसर से बीजेपी के रेवंतराम डांगा
सलूंबर से बीजेपी की शांति देवी आगे
झूंझनू से कांग्रेस के अमित ओला आगे
रामगढ़ से कांग्रेस के आर्यन खान आगे
चोरासी से भारतीय आदिवासी पार्टी ( बाप) के अनिल कटारा आगे

November 23, 2024, 08:50 (IST)

Chunav Result 2024 Live Updates: झारखंड चुनाव में किसके पक्ष में पहला रुझान

झारखंड में 81 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इस बीच झारखंड में भी शुरुआती रुझान आ गए हैं. झारखंड में एनडीए आगे चल रहा है. तीन सीटों के रुझान आए हैं और तीनों सीटों पर एनडीए का कैंडिडेट ही आगे है. चंपई सोरेन अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 08:44 (IST)

UP Upchunav Result 2024 Live: यूपी में भाजपा 6 सीटों पर आगे, सपा को 3 पर बढ़त

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा का जलवा दिख रहा है. 9 सीटों में से 6 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है, जबकि सपा को तीन सीटों पर बढ़त है. चलिए जानते हैं कहां से कौन आगे.

गाजियाबाद
कटेहरी
खैर-
कुंदरकी-
करहल-सपा
मझवां-भाजपा
मीरापुर-
फूलपुर-भाजपा
सीसामऊ-भाजपा

November 23, 2024, 08:39 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 Live: अजित पवार आगे, राज ठाकरे के बेटे भी आगे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों पर काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में महायुति को बढ़त मिली हुई है. अभी तक 66 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं. इनमें से महायुति 43 और महाविकास अघाड़ी 20 सीटों पर आगे है. बारामति सीट पर अजित पवार आगे चल रहे हैं. वहीं, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी माहिम सीट से आगे चल रहे हैं.
महायुति-43
महाविकास अघाड़ी-21
अन्य-3

November 23, 2024, 08:36 (IST)

Rajasthan Upchunav Result 2024 Live Updates: राजस्थान में 7 में से पांच सीटों पर भाजपा आगे

राजस्थान में अब सात में से पांच सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. ये आंकड़े अभी शुरुआती रुझानों के हैं. झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था.

November 23, 2024, 08:33 (IST)

Wayanad By Election Result 2024 Live: वायनाड सीट से प्रियंका गांधी आगे चल रही हैं

वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. यहां से कांग्रेस ने राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है. पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती से शुरुआती रुझान आ गए हैं. वायनाड सीट से अभी प्रियंका गांधी आगे चल रही हैं.

November 23, 2024, 08:31 (IST)

Uttar Pradesh upchunav Result Live: यूपी उपचुनाव में भाजपा, सपा से काफी आगे

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में 9 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. यूपी उपचुनाव के शुरुआती रुझान में भाजपा का दबदबा दिख रहा है. सीसामऊ सीट से बीजेपी के सुरेश अवस्थी तो फूलपुर सीट से बीजेपी के दीपक पटेल आगे चल रहे हैं. मझवां सीट से बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य आगे. करहल सीट से सपा के तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. इस तरह यूपी चुनाव में भाजपा को सपा पर बढ़त मिल चुकी है.

November 23, 2024, 08:28 (IST)

Rajasthan UpChunav Result Live: राजस्थान के रुझानों में भाजपा को बढ़त

राजस्थान में सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान के वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में ससूंबपुर सीट पर भाजपा आगे चल रही है. राजस्थान की झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था.

November 23, 2024, 08:20 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में महायुति और एमवीए में टाइट फाइट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट में महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच बहुत टाइट फाइट हो रही है. अभी शुरुआती रुझान आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में महायुति 15 सीटों पर तो महाविकास अघाड़ी 9 सीट पर आगे है. अन्य के खाते में 2 सीट है. इस तरह अब तक 26 सीटों के रुझान आए हैं.

November 23, 2024, 08:18 (IST)

Uttar Pradesh Upchunav Result Live: यूपी उपचुनाव में भाजपा को बढ़त

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में 9 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. यूपी उपचुनाव के शुरुआती रुझान में सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच कांटे की टक्कर है. करहल सीट से अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. वहीं, मझवां सीट से भाजपा आगे चल रही है. एक अन्य सीट पर भी भाजपा आगे है.

भाजपा- 2
सपा-1

November 23, 2024, 08:15 (IST)

Maharashtra Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति को शुरुआती बढ़त

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में महायुति आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में महायुति 7 और महाविकास अघाड़ी 3 सीटों पर लीड कर रहा है. अब तक 12 सीटों के रुझान आए हैं.

महाराष्ट्र में कौन आगे और कौन पीछे
महायुति-7
महाविकास अघाड़ी-3
अन्य-2

November 23, 2024, 08:11 (IST)

Maharashtra Election Result Live: शुरुआती रुझानों में एमवीए और महायुति में 50=50 का मुकाबला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट का पहला रुझान सामने आ गया. महाराष्ट्र में अभी तक तीन सीटों के रुझान आए हैं, जिसमें महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच बराबरी का मुकाबला है. शुरुआती रुझान में एक-एक सीट पर महायुति और एमवीए है. एक पर अन्य आगे है. यहां बताना जरूरी है कि अभी केवल पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. महाराष्ट्र में 288 सीटों में से 3 सीटों के रुझान आए हैं.

November 23, 2024, 08:09 (IST)

Maharashtra-Jharkhand Election Result 2024 LIVE: पोस्टल बैलेट की गिनती जारी

महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के नतीजों के लिए पोस्टल बैलट की गिनती जारी है. जैसे ही पहला रुझान आएगा, न्यूज18 हिंदी आपको सटीक जानकारी देगा. महाराष्ट्र में 288 और झारखंड में 81 सीटों पर पोस्टल बैलट की गिनती जारी है. इसके साथ ही उपचुनाव की 48 सीटों पर भी काउंटिंग हो रही है.

November 23, 2024, 08:04 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर काउंटिंग जारी

महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सबसे पहले बैलेट पेपर से डाले गए वोटों की गिनती हो रही है. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच मुकाबला है. महायुति को फिर से जीत की उम्मीद है, जबकि एमवीए ने सत्ता में वापसी की आस लगा रखी है. सबको पहले रुझान का इंतजार है.

November 23, 2024, 08:00 (IST)

Maharashtra-Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र से झारखंड तक वोटों की गिनती शुरू

Maharashtra-Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा चुनाव और 15 राज्यों में 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 सीटों पर काउंटिंग जारी है. सबसे पहले बैलेट पेपर से वोटों की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम खुलेंगे. इसके साथ ही रुझान आने शुरू हो गए हैं. अब से कुछ देर बाद पता चल जाएगा कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी या महाविकास अघाड़ी की. इसी तरह झारखंड के चुनावी नतीजों की भी तस्वीर साफ हो जाएगी. सटीक और फास्ट रुझानों के लिए न्यूज18 हिंदी के साथ बने रहें.

अधिक पढ़ें

Chunav Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र और झारखंड किसकी सरकार बनेगी, कुछ देर बाद यह तस्वीर साफ हो जाएगी. फिलहाल, जो शुरुआती रुझान सामने आए हैं, उसके हिसाब से हर जगह भाजपा की आंधी चल रही है.  चाहे महाराष्ट्र हो या झारखंड या फिर उत्तर प्रदेश, हर जगह भाजपा लीड करती जा रही है. 23 नवंबर 2024 को सुबह आठ बजे से ही विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के लिए काउंटिंग जारी है.  महाराष्ट्र में रुझानों में महायुति, एमवीए को पटखनी देता नजर आ रहा है. वहीं, झारखंड में भाजपा को बढ़त है. महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही 15 राज्यों में 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं.  वायनाड में प्रियंका चौधरी आगे चल रही हैं. महाराष्ट्र (288 सीट) में जादुई आंकड़ा पाने के लिए 145 सीटों की जरूरत है, जबकि झारखंड (81 सीट) में 42 सीटे लाने पर काम बन जाएगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 66 फीसदी वोटिंग हुई. यह 1995 के बाद सबसे अधिक है. 2019 के चुनाव में 61.1 फीसदी मतदान हुआ था. विधानसभा चुनाव का सटीक रिजल्ट जानना चाहते हैं तो आप न्यूज18 हिंदी के साथ बने रहें.

Maharashtra-Jharkhand Chunav Results 2024 Live Updates:

Read Full Article at Source