/
/
/
महिला थाने में थानेदार के रीडर की अलमारी में रखे थे 15 लिफाफे, उनमें भरी थी सवा 4 लाख रुपये की करारी नगदी
दीपक पुरी.
भरतपुर. भरतपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने महिला थाने में छापा मारकर वहां से सवा चार लाख रुपये से अधिक की राशि जब्त की है. यह राशि थाने के अंदर थानाधिकारी के रीडर कक्ष में एक अलमारी में रखी हुई थी. अलमारी में करीब 15 लिफाफे मिले हैं. उनमें चार लाख 30 हजार रुपये की राशि भरी हुई थी. एसीबी की टीम ने पूरी राशि को जब्त कर लिया है. यह नगदी कहां से आई और 15 लिफाफों में क्यों रखी हुई थी? इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. एसीबी पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम ने महिला थानाधिकारी भंवर सिंह के आवास से भी 1 लाख 25 हजार रुपये की राशि को जब्त किया है. एसीबी के एडिशनल एसपी अमित चौधरी ने बताया कि गोपनीय रूप से जानकारी मिली थी कि महिला थाने में एक मोटी राशि का लेनदेन हुआ है. इसकी सूचना पर मंगलवार को महिला थाने में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की गई. थाने में अचानक हुई एसीबी की छापामारी से वहां पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.
कई लिफाफे पर तो नाम भी लिखे हैं
सर्च ऑपरेशन के दौरान एसीबी की टीम को थाना अधिकारी के रीडर कक्ष में रखी आलमारी में अलग-अलग 15 लिफाफे मिले. उन पर मुकदमा नंबर भी अंकित था. कई लिफाफे पर तो नाम भी लिखे हैं. लेकिन एसीबी की टीम ने अभी उन नामों को उजागर नहीं किया है और गोपनीय रखा है. एसीबी के एडिशनल एसपी कहा कि सीजर की कार्रवाई कर मुख्यालय को अवगत कराया गया है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एसीबी की छापामारी से भरतपुर जिला पुलिस में हड़कंप मचा
महिला थाने में हुई एसीसी की इस छापामारी से भरतपुर जिला पुलिस में हड़कंप मच गया. कोई भी अधिकारी इस मसले पर बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ. फिलहाल यह मामला बेहद चर्चा में बना हुआ है. उल्लेखनीय है कि भरतपुर पुलिस पहले भी कई मामलों को लेकर विवादों और चर्चाओं में रहा है. अब एक बार फिर से वह लाइम लाइट में आ गई है.
Tags: ACB raid, Big news, Trending news
FIRST PUBLISHED :
November 13, 2024, 14:09 IST