इस बार दिवाली कई लोगों के लिए खास खुशियां लाने वाली है. खबर है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार दिपावली से पहले सरकारी नौकरी करने वालों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. पहले ऐसा माना जा रहा था कि 9 अक्टूबर को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद इस बारे में घोषणा हो जाएगी. लेकिन अब सूत्र बता रहे हैं कि आधिकारिक ऐलान दिवाली के आसपास हो सकता है, जो कि इस साल 31 अक्टूबर को पड़ रहा है.
हाल ही में आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के बाद से ऐसी कयासों का बाजार गर्म है. इन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस बारे में दिवाली से कुछ दिन पहले होने वाली अगली कैबिनेट बैठक में मुहर लगाई जा सकती है.
क्या होता है महंगाई भत्ता?
महंगाई भत्ता (डीए) सरकारी कर्मचारी के वेतन का एक अहम हिस्सा होता है. महंगाई बढ़ने पर कर्मचारियों को अपने घर का खर्च चलाने में परेशानी से बचाने के लिए यह भत्ता दिया जाता है. इसकी गणना ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर की जाती है, जो खुदरा कीमतों में बदलाव पर नजर रखता है. डीए में साल में दो बार बदलाव किया जाता है. इससे कर्मचारियों को महंगाई का सामना करने में मदद मिलती है.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ने का मतलब है कि उनके हाथ में आने वाला वेतन बढ़ जाएगा. इतना ही नहीं, इससे दूसरे भत्ते भी बढ़ेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और बेहतर होगी.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और वर्कर्स के संगठन ‘कनफेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लॉइज एंड वर्कर्स’ ने हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से डीए बढ़ाने की घोषणा जल्द से जल्द करने की मांग की थी. कर्मचारी इस ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, खास तौर पर ऐसे समय में जब देशभर में महंगाई बढ़ती जा रही है.
अब कुल कितना हो जाएगा महंगाई भत्ता?
वर्तमान में कुल सैलरी का 50% डीए के रूप में दिया जाता है, वहीं अगर सरकार ने इसे बढ़ा दिया तो नई दर 53% हो जाएगी. यह 1 जुलाई, 2024 से लागू होगा. इससे केंद्र सरकार के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा. कर्मचारियों को आगे से बढ़ा हुआ वेतन तो मिलेगा ही, साथ ही जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीनों का एरियर भी मिलने की उम्मीद है.
पिछले साल भी दिवाली से पहले ही डीए में 3% की बढ़ोतरी की गई थी. हो सकता है कि इस बार भी सरकार पिछले साल की ही राह पर चले. इससे कर्मचारियों के लिए यह दिवाली और भी खास बन जाएगी. हालांकि, अभी तक आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है, लेकिन जानकारों का कहना है कि जल्द ही इस बारे में घोषणा हो सकती है.
Tags: Central Government employees, Narendra Modi Government, Salary hike
FIRST PUBLISHED :
October 14, 2024, 18:07 IST