यहां नहीं मिलेगी दिवाली की छुट्टी, सिर्फ 1 दिन के लिए बंद होंगे स्कूल

3 weeks ago

नई दिल्ली (Diwali Holidays 2024 Date). दिवाली भारत के सबसे प्रमुख त्योहारों में शामिल है. विदेश में बसे भारतीय भी इसे धूमधाम के साथ मनाते हैं. इसे रोशनी का पर्व माना जाता है. दिवाली के खास अवसर पर स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान और ऑफिस में छुट्टी रहती है. यूपी, बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों में दिवाली के अवसर पर 4-5 दिनों की छुट्टी है. लेकिन भारत में ही कुछ ऐसे राज्य भी हैं, जहां स्कूलों में नाममात्र की छुट्टी है.

इस साल दिवाली कब है (Diwali 2024 Date)? त्योहार की डेट को चल रहा कंफ्यूजन अब खत्म हो चुका है. दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर 2024 (गुरुवार) को मनाया जाएगा. वहीं, कुछ लोग अभी भी त्योहार को 1 नवंबर (शुक्रवार) को मनाने पर जोर दे रहे हैं. भारत के अलावा कई अन्य देश भी दिवाली पर छुट्टी का ऐलान करते हैं. स्कूल हॉलिडे कैलेंडर में भी दिवाली की छुट्टी का खास जिक्र होता है (Diwali 2024 School Holidays). जानिए किन राज्यों में दिवाली की छुट्टी का कोई महत्व नहीं है.

केरल और हिमाचल प्रदेश
दिवाली का त्योहार उत्तर भारत में प्रमुखता से मनाया जाता है. लेकिन दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में इसका खास महत्व नहीं है. केरल में दिवाली यूपी, एमपी, बिहार, दिल्ली जैसे राज्यों की तरह नहीं मनाई जाती है. इसलिए केरल में दिवाली की छुट्टी सिर्फ 1 दिन यानी 1 नवंबर को होगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी दिवाली पर कोई विशेष छुट्टी नहीं होती है.

यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद लें डेटा साइंस की डिग्री, नौकरी की लगेगी लाइन, 40 लाख होगी सैलरी

उत्तराखंड
उत्तराखंड में 1 नवंबर से 3 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. लेकिन दिवाली की डेट बदल जाने से इस छुट्टी में भी बदलाव किया जा सकता है. अभी तक के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, उत्तराखंड में दिवाली पर कोई विशेष छुट्टी नहीं दी गई है. यहां के स्कूलों में 1 नवंबर की ही छुट्टी दिवाली के लिए घोषित की गई है. 2 और 3 को शनिवार-रविवार है.

जम्मू एंड कश्मीर
जम्मू और कश्मीर जैसे पहाड़ी इलाकों में भी दिवाली की छुट्टी नहीं होती है. यहां के निवासी अपनी स्थानीय परंपराओं और त्योहारों को प्राथमिकता देते हैं. कुछ लोग यहां भी दिवाली मनाते हैं लेकिन उनमें अन्य राज्यों जैसा उत्साह नहीं होता है. जम्मू और कश्मीर में दिवाली की सरकारी छुट्टी नहीं मिलती है. कोई खुद से लेना चाहे तो अलग बात है.

यह भी पढ़ें- हर दिन कितने घंटे पढ़ाई करें? बोर्ड परीक्षा से पहले जानिए एक्सपर्ट की राय

मेघालय और अरुणाचल प्रदेश
मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, असम समेत ज्यादातर नॉर्थ ईस्ट राज्यों में दिवाली की तुलना में अन्य त्योहारों का महत्व ज्यादा होता है. मेघालय के उच्च पर्वतीय इलाकों में स्थानीय आदिवासी संस्कृतियों की अपनी विशेषताएं हैं. इसलिए वहां दिवाली पर छुट्टी का प्रावधान नहीं है. इन राज्यों के ज्यादातर स्कूल उनके पारंपरिक त्योहारों पर बंद रहते हैं.

Tags: Bank holidays, Diwali, School closed

FIRST PUBLISHED :

October 28, 2024, 08:43 IST

Read Full Article at Source