युद्धविराम को राजी हुए इजरायल-सीरिया, तुर्की में अमेरिकी राजदूत ने किया ऐलान

9 hours ago

Israel-Syria war: तुर्की में अमेरिकी दूतावास ने शनिवार 19 जुलाई 2025 को कहा कि इजरायल और सीरिया युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. साथ ही उन्होंने युद्ध से ग्रसित सीरिया में सभी पक्षों से अपने हथियार डालने की अपील की है. तुर्की में अमेरिकी राजदूत टॉम बैरक ने जानकारी देते हुए बताया कि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और सीरिया के नए नेता अहमद अल शरा युद्धविराम के लिए सहमत हो गए हैं. इसका समर्थन तुर्की और जॉर्डन ने भी किया है. 
   
इजरायल-सीरिया के बीच युद्धविराम 
सीरिया मामलों के प्रभारी टॉम बैरक ने जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा,' हम ड्रूज, बेडौइन और सुन्नियों से आह्वान करते हैं कि वे अपने हथियार डाल दें और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर अपने पड़ोसियों के साथ शांति और समृद्धि में एक नई और एकजुट सीरियाई पहचान का निर्माण करें.' टॉम बैरक की ओर से इजरायल-सीरिया के बीच युद्धविराम की घोषणा तब सामने आई है जब सीरिया के साउथ स्वीदा प्रांत में डूज समूहों और बेडौइन कबीलों के बीच संघर्ष जारी हैं. इसमें 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों विस्थापित हुए हैं.      

ये भी पढ़ें- अमेरिका के गले में कांटा बनी नई वीजा पॉलिसी? US जाने वाले भारतीय छात्रों में 80 फीसदी गिरावट, ये है बड़ा कारण

इजरायल के हमले 
बता दें कि इजरायल ने बुधवार 16 जुलाई 2025 को सीरिया की राजधानी दमिश्क के भीतर आर्मी के हेडक्वार्टर समेत कई जगहों पर बड़े हवाई हमले किए थे. इसको लेकर इजरायल का कहना था कि वह  ड्रूज समुदाय और साउथ सीरियाई इलाके स्वेदा में बेडौइन के बीच खतरनाक झड़पों के बाद ड्रूज समुदाय की रक्षा कर रहा है. बता दें कि इजरायल में भी ड्रूज समुदाय रहता है.    

ये भी पढ़ें- Aaj Ki Taza Khabar Live: INDIA गठबंधन की आज बैठक, सरकार को घेरने के लिए बनेगी रणनीति 

सीरिया को कमजोर बनाना चाहता है इजरायल? 
कुछ विश्लेषकों और राजनयिकों का मानना है कि इजरायल सीरिया को कमजोर बनाने के लिए हर तरह की कोशिश में जुटा है क्योंकि बीते साल दिसंबर में शरा की इस्लामी सेनाओं की ओर से ईरान के सहयोगी समेत लंबे समय से सत्ता में बने बशर अल असद को सत्ता से निकाल फेंका था. अमेरिका की ओर से बुधवार 16 जुलाई 2025 को एक समझौते का ऐलान किया गया, जिसके मुताबिक सीरिया की सेना स्वेदा से पीछे हटीं. बाद में अमेरिकी फॉरेन डिपार्टमेंट ने कहा कि वह इजरायल के हवाई हमलों का समर्थन नहीं करता है. 

Read Full Article at Source