नई दिल्ली (UGC NET Result 2024). यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच हुई थी. इस साल 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा दी थी. अब ये सभी यूजीसी नेट रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. यूजीसी नेट रिजल्ट किसी भी वक्त एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर रिलीज किया जा सकता है. यूजीसी नेट सरकारी रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स इसी वेबसाइट पर चेक करने की सलाह दी जाती है.
किसी भी बड़ी परीक्षा का परिणाम जारी होते ही वेबसाइट क्रैश हो जाना सामान्य बात है. यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम जारी होते ही लाखों लोग वेबसाइट पर एक्टिव हो जाते हैं. इस वजह से सर्वर डाउन हो जाता है. लेकिन आपको इस स्थिति में भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. यूजीसी नेट वेबसाइट क्रैश होने पर आप ugcnet.nta.ac.in के बजाय कुछ अन्य वेबसाइट्स और ऐप्स पर सरकारी रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं. इससे आपको वेबसाइट के दोबारा एक्टिव होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
Where To Check UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट रिजल्ट कहां चेक करें?
यूजीसी नेट रिजल्ट वेबसाइट क्रैश होने पर अभ्यर्थी नीचे लिखी वेबसाइट्स और ऐप्स के जरिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
1- nta.ac.in
2- ugcnet.nta.ac.in
3- ugcnet.ntaonline.in
4- डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट (digilocker.gov.in)
5- उमंग ऐप और वेबसाइट (web.umang.gov.in)
यह भी पढ़ें- इंजीनियरिंग के बाद एमबीए क्यों करते हैं? फायदे जान आप भी जरूर लेंगे एडमिशन
How to Check UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट रिजल्ट कैसे चेक करें?
यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन डिटेल्स एंटर करनी होंगी. इसके लिए आप अपना यूजीसी नेट एडमिट कार्ड भी निकालकर रख सकते हैं. यूजीसी नेट की वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन जैसी डिटेल्स की जरूरत होगी. जानिए पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें.
स्टेप 1: यूजीसी नेट सरकारी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट – ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर UGC NET Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. वहां एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें.
स्टेप 4: यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
नोट: यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
यह भी पढे़ं- आपको भी मिल सकती है दुबई में नौकरी, गांठ बांध लें 5 बातें, बन जाएंगे करोड़पति
Tags: Competitive exams, Sarkari Result, Ugc
FIRST PUBLISHED :
October 15, 2024, 15:03 IST