UP Police Constable Result 2024 Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. हालांकि बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई निश्चित डेट के बारे में नहीं बताया है. रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी.
इसके अलावा यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://uppbpb.gov.in/ के जरिए भी चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा दो फेजों में आयोजित की गई थी. पहले फेज की परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त को हुई थी और दूसरे फेज की परीक्षा 30 और 31 अगस्त, 2024 को हुआ था. राज्य के 67 जिलों में कुल 1,174 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो फेज और दो समय स्लॉट में आयोजित किए गए थे. सुबह का सेशन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर का सेशन दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक हुई थी. पहले फेज में 29.1 लाख उम्मीदवार शामिल हुए, जबकि दूसरे फेज में लगभग 19.3 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था.
UP Police Constable Result 2024 ऐसे करें चेक
UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
होमपेज के उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो.
आवश्यक लॉगिन विवरण पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और कोई अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.
यूपी पुलिस कांस्टेबल की प्रोविजनल आंसर की हुई थी जारी
हर परीक्षा के बाद बोर्ड ने अस्थायी उत्तर कुंजी जारी की थी. उम्मीदवारों को अपनी आपत्तियां दर्ज करने के लिए अलग-अलग समय सीमा दी गई थी, जिसमें अंतिम तारीख 19 सितंबर 2024 निर्धारित की गई थी. अब बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों की आपत्तियों की जांच की जा रही है. अगर कोई आपत्ति सही पाई जाती है, तो फाइनल आंसर की में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें…
AFMC से ग्रेजुएट, कई अहम पदों पर दे चुके हैं सेवाएं, अब मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
NEET में हासिल की रैंक 2, फिर AIIMS से MBBS, अब कर रहे हैं ये काम
Tags: UP police, UP Police Exam
FIRST PUBLISHED :
October 2, 2024, 16:58 IST