यूपी में समाजवादी पार्टी की पहली जीत, केदारनाथ में बीजेपी की जीत

3 hours ago

November 23, 2024, 12:28 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः सीसामऊ से नसीम सोलंकी तो केदारनाथ से आशा नौटियाल चुनाव जीतीं

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नसीम सोलंकी 8 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल कर ली है. वहीं केदारनाथ विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल को बड़ी जीत मिली है.

November 23, 2024, 12:26 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः फूलपुर में सपा-भाजपा के एजेंट्स भिड़े

फूलपुर में समाजवादी और भारतीय जनता पार्टी के एजेंट्स के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी और थोड़ी देर के लिए काउंटिंग रोक दी गई

November 23, 2024, 11:57 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः कुंदरकी पर लहराएगा भगवा

कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह 55 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. ठाकुर रामवीर सिंह बड़े मार्जिन से आगे चल रहे हैं. सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान को अभी तक 7000 वोट मिले हैं.

November 23, 2024, 11:54 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः अवधेश प्रसाद ने उपचुनाव पर दिया बयान

अयोध्या के सांसद अवेधस प्रसाद ने उपचुनाव पर बयान देते हुए कहा कि मिल्कीपुर में बीजेपी डर गई. वहीं करहल से उम्मीदवार तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने लोदों को परेशान किया है.

November 23, 2024, 11:31 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः जानें किस सीट पर कौन आगे

अलीगढ़ खैर (71) विधानसभा उपचुनाव
सीट का नाम :– खैर
राउंड :– 7

बीजेपी :– 25,063

सपा :–  12,689

बसपा :– 4598

———————–

भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 12,374 वोटों से आगे।

————————————-

सीट का नाम– फूलपुर

राउंड — 09

बीजेपी– 22576

सपा– 20391

अन्य–

 बीजेपी के दीपक पटेल 2185 वोटों से आगे

—————————————–

मुरादाबाद – कुंदरकी 

Round- 7

SP – 5436

BJP- 39227

कुंदरकी में BJP छठे राउंड में 38791 वोटो से आगे.

November 23, 2024, 11:29 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः कुंदरकी में ढह गया सपा का किला

मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह 40 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 26 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

November 23, 2024, 10:59 (IST)

केदारनाथ उपचुनावः केदारनाथ में बीजेपी कर रही जश्न की तैयारी

देहरादून बीजेपी ऑफिस में हलचल तेज. केदारनाथ उपचुनाव में जीत का जश्न मनाने की तैयारी. दोपहर 3 बजे रोड शो की तैयारी में बीजेपी. परेड ग्राउंड से बीजेपी ऑफिस तक रोड शो की तैयारी. केदारनाथ में जीत को लेकर आश्वस्त बीजेपी.

November 23, 2024, 10:47 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः अपने घर पर हैं अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने घर पर मौजूद हैं. अखिलेश यादव फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. कुछ देर में अखिलेश यादव पार्टी दफ्तर पहुंच सकते हैं. वहीं कांग्रेस दफ्तर में सन्नाटा पसरा हुआ है.

November 23, 2024, 10:38 (IST)

Chunav Result UP: समाजवादी पार्टी 3 सीटों पर यूपी में आगे

सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी 28,315 वोटों से आगे चल रही हैं. गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा 19 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. करहल से सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव 9 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. कटेहरी से सपा उम्मीदवार आगे चल रही हैं.

November 23, 2024, 10:36 (IST)

Chunav Result UP: रुझानों पर केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, ‘सीमा पर भारत देता है गोली का जवाब गोला से, देश के भीतर विपक्ष की गाली का जवाब जनता देती है लोकतंत्र की ताकत से—कमल खिलाकर. बहुमत का जवाब भाजपा देती है सुशासन, जनसेवा, विकास, गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण से. क्योंकि मोदी हैं तो मुमकिन है।
जय भारत, जय भाजपा!’

November 23, 2024, 10:18 (IST)

Kedarnath Result 2024: केदारनाथ के पांचवें राउंड तक बीजेपी आगे

राउंड- 1
बीजेपी- आशा नौटियाल को 1398 वोट
कांग्रेस- मनोज रावत को 915 वोट
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान को 1185 वोट

दूसरे राउंड तक कुल वोटिंग –
भाजपा – 3286
कांग्रेस – 2281
त्रिभुवन – 2017

केदारनाथ 3 राउंड
बीजेपी- 1535
कांग्रेस-  950
त्रिभुवन चौहान- 738

Round 4 के बाद
भाजपा – 6665
कांग्रेस – 4376
त्रिभुवन (निर्दलीय) – 4875
भाजपा – 2289 वोटों से आगे

Round 5 के बाद
भाजपा – 8455
कांग्रेस – 5978
त्रिभुवन चौहान- 6452
भाजपा – 2003 वोटों से आगे

November 23, 2024, 10:14 (IST)

Chunav Result UP: केदारनाथ में बीजेपी आगे

केदारनाथ उपचुनाव में 14 राउंड की गिनती होनी है. अभी तक पांच राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. जिसमें बीजेपी उम्मीदवार ने बढ़त बनाई हुई है.

November 23, 2024, 10:06 (IST)

Chunav Result UP: केदारनाथ में निर्दलीय उम्मीदवार आगे

खैर सीट से सुरेंद्र दिलेर 4130 वोट से आगे, सीसामऊ से नसीम सोलंकी 4378 वोट से आगे, करहल से तेज प्रताप यादव 5,670 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं केदारनाथ में निर्दलीय उम्मीदवार त्रिभुवन चौहान आगे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 09:49 (IST)

Chunav Result UP: यहां देखें यूपी-उत्तराखंड की लािव काउंटिंग लाइव टीवी पर

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. अगर आप भी लाइव काउंटिंग देखना चाहते हैं और पल-पल का अपडेट चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें.

November 23, 2024, 09:31 (IST)

Chunav Result UP: करहल से तेज प्रताप यादव 4578 वोटों से आगे चल रहे हैं

करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव 4578 वोटों से आगे चल रहे हैं. फूलपुर से सपा उम्मीदवार मुजतबा सिद्दीकी 500 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. सीसामऊ में बीजेपी उम्मीदवार दूसरे राउंड में आगे चल रहे हैं. गाजियाबाद से भाजपा उम्मीदवार सुनील शर्मा 3065 वोटों से आगे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 09:22 (IST)

Chunav Result UP: जानें कौन कहां से चल रहा है आगे

कटेहरी से भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है.
सीसामऊ में सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी 2300 वोटों से आगे
मझवां सीट से भाजपा प्रत्याशी 2300 वोटों से आगे
फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी आगे.
गाजियाबाद से भाजपा उम्मीदवार संजीव शर्मा 3605 वोटों से आगे.
खैर सीट से भाजपा के सुरेंद्र दिलेर 1705 वोटों से आगे.
करहल से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव आगे

November 23, 2024, 09:15 (IST)

Chunav Result UP: फूलपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी आगे

प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी 535 वोटों से आगे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 09:14 (IST)

Chunav Result UP: केदारनाथ में बड़ी उलटफेर

केदारनाथ उपचुनाव की मतगणना में बड़ा उलटफेर नजर आ रहा है. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे है तो वहीं कांग्रेस तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

November 23, 2024, 09:12 (IST)

Chunav Result UP: करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव 850 वोटों से आगे

करहल विधानसभा सीट पर समाजवार्दी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने 850 वोटों से बढ़त बनाई हुई है. खैर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र दिलेर 1000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 09:10 (IST)

Chunav Result UP: मझवां सीट से बीजेपी आगे

मझवां सीट से भाजपा उम्मीदवार सचिस्मिता मौर्या 1400 से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं. बीजेपी यूपी की 9 में से कुल 6 सीटों पर आगे चल रही है.

अधिक पढ़ें

Uttar Pradesh Upchunav Result 2024 LIVE : उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी लगातार जीत की तरफ बढ़ रही है. 14 राउंड की गिनती है और अभी तक 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी ने बढ़त बनाई रखी है. इस बीच बीजेपी की प्रदेश कमेटी केदारनाथ की जीत की जश्न की तैयारी कर रही है. दोपहर 3 बजे रोड शो का आयोजन किया जाएगा. वहीं यूपी के सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी आगे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है. लखनऊ में स्थित समाजवादी पार्टी के दफ्तर में सन्नाटा पसरा हुआ है.

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. करहल से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. सीसामऊ से नसीम सोलंकी आगे चल रही हैं. कटेहरी से समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. खैर, गाजियाबाद, मीरापुर, कुंदरकी और फूलपुर सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे के लिए वोटों की गिनती जारी है. भारतीय जनता पार्टी सात सीटों पर आगे चल रही है और समाजवादी पार्टी 2 सीटों पर आगे चल रही है. करहल से सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने लगातार बढ़त बना रखी है. कुंदरकी से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर ने भी बढ़त बना रखी है. सीसामऊ में लगातार बाजी पलट रही है. कभी बीजेपी आगे हो रही है तो कभी सपा आगे हो रही है.

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. खैर सीट से बीजेपी, गाजियाबाद सदर से बीजेपी, मझवां से बीजेपी, मीरापुर से आरएलडी, फूलपुर से बीजेपी आगे चल रही है. वहीं करहल सीट से सपा, कुंदरकी से सपा, सीसामऊ से सपा आगे चल रही है. हालांकि ये रुझान अभी पोस्टल बैलेट को वोटों की गिनती के हैं. इसके अलावा उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है.

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 6 सीटों पर बढ़त बना रखी है और समाजवादी पार्टी 3 सीट पर आगे चल रही है. इसके अलावा मीरापुर विधानसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. हालांकि ये अभी रुझान हैं. फिलहाल पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती की जा रही है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मझवां, सीसामऊ और एक अन्य सीट पर आगे चल रही है. वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव करहल सीट पर आगे चल रहे हैं. हालांकि अभी ये रुझान हैं. नतीजों की तस्वीर धीरे-धीरे स्पष्ट होंगे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी, मझवां सीट से भारतीय जनता पार्टी और मीरापुर से रालोद उम्मीदवार ने बढ़त बना रखी है. बता दें कि ये अभी रुझान हैं, जो पोस्टल बैलेट की गिनती से आ रहे हैं. सीसामऊ में 20 राउंड की गिनती होगी. वहीं कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में 32 राउंट वोटों की गिनती होगी.

उत्तर प्रदेस के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई है. इसके आधे घंटे बाद ईवीएम मशीन के वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक सीसामऊ में 20 राउंड की गिनती होगी. वहीं कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी.

यूपी में करहल सहित 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सबसे कम राउंड की गिनती सीसामऊ में होगी. सीसामऊ में 20 राउंड की गिनती होगी. वहीं कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी.

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब से थोड़ी देर में आएंगे. 9 सीटों पर इस बार कुल 90 प्रत्याशी हैं. जिन सीटों के नतीजे आने वाले हैं, उनमें अंबेडकर नगर के कटेहरी, मैनपुरी के करहल, मुजफ्फरनगर के मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट शामिल है. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और फिर ईवीएम मशीन खोली जाएंगी.

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब से थोड़ी देर में सामने आएंगे. 9 विधानसभा सीटों पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और फिर ईवीएम मशीन खोली जाएगी. 20 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें से 8 सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुए थे, जिसमें 8 विधायकों ने लोकसभा चुनाव जीत हासिल करने के बाद इन सीटों को छोड़ दिया था. वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट विधायक रहे इरफान सोलंकी की सदस्यता खत्म होने के बाद खाली हुई थी.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई विधानसभा सीटों पर वोटिंग के बाद आज नतीजे सामने आएंगे. कुल 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुए थे. जिन 9 सीटों के नतीजे सामने आने वाले हैं, उनमें करहल, कटेहरी, मीरापुर, सीसामऊ, फूलपुर, गाजियाबाद, कुंदरकी और अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट शामिल है. इन सभी सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और फिर ईवीएम मशीन खोली जाएगी. बता दें कि वोटिंग के दौरान मीरापुर और सीसामऊ सीट पर मतदान के दौरान जमकर बवाल हुआ था, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने खूब हंगामा किया था और चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था.

Read Full Article at Source