यूपीएससी ESE रिजल्ट जारी, रोहित धोंडगे ने किया टॉप, चेक करिए पूरी लिस्ट

3 hours ago

नई दिल्ली (UPSC ESE 2024 Result). संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. यूपीएससी ईएसई 2024 रिजल्ट में 206 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए रिकमेंड किया गया है. यूपीएससी ईएसई फाइनल रिजल्ट संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 स्कोरकार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में वेबसाइट पर उपलब्ध है.

यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2024 की लिखित परीक्षा जून में हुई थी (UPSC Engineering Services Exam 2024). यह यूपीएससी की सबसे प्रमुख परीक्षाओं में से एक है. यूपीएससी ईएसई लिखित परीक्षा 2024 में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया था. यूपीएससी ईएसई 2024 इंटरव्यू अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया गया था. अब आयोग ने यूपीएससी ईएसई 2024 फाइनल रिजल्ट जारी किया है (UPSC ESE Final Result 2024).

UPSC ESE 2024 Final Result: यूपीएससी ईएसई 2024 परीक्षा में किसने किया टॉप?
यूपीएससी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, रोहित धोंडगे ने ईएसई की सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा में टॉप किया है (UPSC Engineering Services Exam Result). वहीं, मुनीश कुमार ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग परीक्षा में, राजन कुमार ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग परीक्षा में और हिमांशु थपलियाल ने इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकॉम इंजीनियरिंग परीक्षा में टॉप किया है. संघ लोक सेवा आयोग ने नोटिस में आगे लिखा कि 43 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी फिलहाल अनंतिम है.

यह भी पढ़ें- आईएएस अफसर बनने के लिए छोड़ दी डॉक्टरी, फुल टाइम जॉब के साथ की तैयारी

UPSC ESE Sarkari Result 2024: यूपीएससी ईएसई में इतने कैंडिडेट्स को मिली सरकारी नौकरी
संघ लोक सेवा आयोग ने नियुक्ति के लिए सिविल इंजीनियरिंग के 92 (UPSC ESE Civil Engineering Topper 2024), मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 18, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 26 और ई एंड टी इंजीनियरिंग के 70 उम्मीदवारों की सरकारी नौकरी के लिए सिफारिश की है. सामान्य श्रेणी में सबसे ज्यादा अनुशंसित उम्मीदवार (71) हैं. इसके बाद ओबीसी (59), एससी (34), ईडब्ल्यूएस (22) और एसटी (20) वर्ग के उम्मीदवार हैं.

How to Check UPSC ESE 2024 Result: यूपीएससी ईएसई 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें?
यूपीएससी ईएसई 2024 फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

1- यूपीएससी ईएसई 2024 परिणाम चेक करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें.

2- अब होमपेज पर उपलब्ध ईएसई रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3- आपकी स्क्रीन पर एक लिंक डिसप्ले हो जाएगा. इस पीडीएफ में उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं. इसमें अपना रोल नंबर चेक करें.

4- यूपीएससी ईएसई रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए सरकारी रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- चुटकियों में दूर होगा बोर्ड परीक्षा का स्ट्रेस, जनवरी में हो जाएगी तैयारी

UPSC ESE Topper List: यूपीएससी ईएसई टॉपर लिस्ट
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के टॉप 20 टॉपर के नाम नीचे चेक कर सकते हैं-

1- रोहित धोंडगे

2- हर्षित पांडे

3- लक्ष्मीकांत

4- डी. माधवकुमार

5- अमन प्रताप सिंह

6- संचित गोयल

7- सुनील सीरवी

8- रोहित कुमार

9- अंकित मीणा

10- बडुगु राजेश

11- केतन कुमार सिन्हा

12- उष्णीश नंदन

13- पुष्पेन्द्र कुमार राठौर

14- धवल तायल

15- मोहम्मद शाकिब

16- अंकित आनंद

17- शिवम जिंदल

18- गद्दीपति यशवंत बाबू

19- आकाश तंवर

20- किशन कुमार

Tags: Sarkari Result, UPSC, Upsc result

FIRST PUBLISHED :

November 23, 2024, 14:38 IST

Read Full Article at Source