ये 4 कोर्स बदल देंगे जिंदगी, नौकरी की लगेगी लाइन, लाखों में होगी सैलरी

1 month ago

नई दिल्ली (Career Options after 12th). हर साल अलग-अलग बोर्ड से करोड़ों स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करते हैं. इनमें से ज्यादातर आगे जाकर कॉलेज में डिग्री कोर्स के लिए आवेदन करते हैं. 12वीं के बाद किसी भी कोर्स में एडमिशन लेते समय कई फैक्टर्स को ध्यान में रखना जरूरी है. अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो उसके हिसाब का कोर्स करें और अगर बिजनेस में दिलचस्पी है तो उसके बेसिक्स सीखने के लिए उससे जुड़े कोर्स में एडमिशन लें.

डिजिटल युग में सब कुछ एक क्लिक पर मौजूद है. बदलते दौर में कई ट्रेडिशनल कोर्सेस और जॉब्स का कोई मोल नहीं रह गया है. आज नहीं तो कल, इन्हें खत्म ही कर दिया जाएगा. इसलिए 12वीं के बाद कॉलेज में एडमिशन लेते समय ऐसे विषय या कोर्स चुनें, जिनकी वैल्यू कम से कम अगले 10 साल तक रहे. इसे लेटेस्ट जॉब ट्रेंड्स से आसानी से समझा जा सकता है. जानिए 5 ऐसे कोर्स, जिनका करियर स्कोप बेहतर माना जा रहा है. ये लाखों की सैलरी वाली नौकरी भी दिला सकते हैं (High Paying Jobs).

1- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंप्यूटर और मशीन को इंसानों जैसी इंटेलिजेंस विकसित करने की टेक्नीक्स प्रदान करता है. इसका मकसद मशीनों को सोचने, समझने, निर्णय लेने और सीखने की क्षमता देना है. AI का क्षेत्र बहुत तेजी से डेवलप हो रहा है. इसमें एक्सपर्ट की डिमांड बढ़ रही है. इस कोर्स के जरिए आप न सिर्फ टेक्निकल स्किल्स एनहैंस कर सकते हैं, बल्कि भविष्य की तकनीकी दुनिया का बड़ा हिस्सा भी बन सकते हैं.

2- डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
डिजिटल मार्केटिंग में प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को इंटरनेट और अन्य डिजिटल मीडियम्स का इस्तेमाल करके प्रमोट किया जाता है. इसमें SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन), SEM (सर्च इंजन मार्केटिंग), सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग और वेब एनालिटिक्स जैसी टेक्नीक्स का उपयोग किया जाता है. इन दिनों ऑनलाइन मार्केटिंग की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में इस सेक्टर में नौकरियों की बहार है. इसमें डिग्री या डिप्लोमा आपके काम आ सकता है.

3- साइबर सुरक्षा (Cyber Security)
इन दिनों दुनियाभर में साइबर अटैक्स की घटनाएं बढ़ गई हैं. ऐसे में साइबर सिक्योरिटी के जरिए कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क, डेटा और टेक्नोलॉजी को साइबर अटैक से बचाया जाता है. डिजिटल दुनिया को सुरक्षित बनाने के लिए नई टेक्नोलॉजी और स्किल्स का इस्तेमाल किया जाता है. साइबर सिक्योरिटी में करियर बनाकर आप देश-दुनिया की टॉप कंपनियों में अच्छी सैलरी वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं. इस क्षेत्र में अगले कई सालों तक गिरावट नहीं आएगी.

4- मशीन लर्निंग (Machine Learning)
मशीन लर्निंग AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही हिस्सा है. इसमें कंप्यूटर सिस्टम को डेटा से सीखने और भविष्य के लिए ट्रेन किया जाता है. मशीन लर्निंग के एक्सपर्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है. भारत से लेकर अमेरिका तक, मशीन लर्निंग से जुड़े कोर्सेस में डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किया जा रहा है. इनमें करियर के बहुत विकल्प हैं. लाखों की सैलरी वाली नौकरी के लिए मशीन लर्निंग यानी एमएल में बीटेक कर सकते हैं.

Tags: Artificial Intelligence, Career Tips, Cyber Crime, Job and career

FIRST PUBLISHED :

October 14, 2024, 10:08 IST

Read Full Article at Source