Last Updated:July 19, 2025, 06:42 IST
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के 'जुड़ने' के ऑफर पर जवाब दिया है. उन्होंने न्यूज18 इंडिया के सवाल- 'अगर बीजेपी उनको गंभीरता से आने का न्योता देगी तो वो क्या करेंगे?' पर उन्होंने जवाब...और पढ़ें

फड़णवीस के न्योता पर क्या बोले उद्धव ठाकरे?
Uddhav Thackeray News: भाषा विवाद पर महाराष्ट्र में राजनीति गरमाई है. महाराष्ट्र में त्रिभाषा के विरोध में ठाकरे ब्रदर्स (राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे) 20 साल बाद एक साथ मंच पर दिखे. वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने उद्धव ठाकरे ने साथ आने का न्योता दिया. दोनों नेताओं के साथ सदन में 20 मिनट तक बात हुई. मगर, न्यूज18 के सवाल ‘अगर बीजेपी उनको गंभीरता से आने का न्योता देगी तो वो क्या करेंगे?’ पर उद्धव ठाकरे ने कटाक्ष करते हुए भाजपा को चड्ढी बनियान गैंग कह कर संबोधित किया. उन्होंने विज्ञापन का उदाहरण देते हुए कहा, ‘ये अंदर की बात है.‘
राज्य विधानसभा में पत्रकारों से बात करते हुए, ठाकरे ने प्रिंट मीडिया को दी गई अपनी टिप्पणी का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘आपसे बात करने से पहले, मैं प्रिंट मीडिया से बात कर रहा था. मैंने चड्ढी बनियान गैंग के बारे में बात की थी. चड्ढी बनियान वालों का भी एक विज्ञापन होता है- ये अंदर की बात है.’
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
'ये अंदर की बात है...', देवेंद्र फड़णवीस के 'जुड़ने' के ऑफर पर क्या बोले उद्धव