ये है तूफान आने से पहले की शांति, साइक्लोन दाना को लेकर क्या अपडेट?

1 month ago
October 23, 2024, 07:12 ISTnation NEWS18HINDI

Cyclone Dana: मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि बुधवार की बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव गहरे डीप डिप्रेशन में बदल गया है. आज शाम यानी कि 23 अक्टूबर को शाम और 24 अक्टूबर को यह बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा. मौसम विभाग ने बताया कि यह तूफान 24 की देर रात या 25 अक्टूबर की सुबह को यह चक्रवात ओडिशा के पुरी तट और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से टकरा सकता है. आईएमडी ने चार जिलों- पुरी, खुर्दा, गंजम और जगतसिंहपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जहां 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है. 23-27 अक्टूबर के लिए भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है, जिसमें तटीय और आंतरिक ओडिशा के जिलों में भारी बारिश और संभावित बाढ़ आने की उम्मीद है.

Read Full Article at Source