रक्षा क्रांति ने भरी उड़ान, PM ने ब्लॉग में गिनाए डिफेंस सेक्टर के काम

3 weeks ago

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के डिफेंस सेक्टर में किए गए बड़े कामों को अपने एक ब्लॉग में सिलसिलेवार ढंग से गिनाया है. उन्होंने लिखा कि कल भारत की रक्षा और एयरोस्पेस यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण था. जब हमने स्पेन सरकार के राष्ट्रपति, मेरे मित्र पेड्रो सांचेज के साथ वडोदरा में C-295 विमान निर्माण परिसर का उद्घाटन किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसके कार्यान्वयन की गति आश्चर्यजनक है. आधारशिला से लेकर परिचालन सुविधा तक सिर्फ़ दो साल में तैयार हो गई. यह एक नई कार्य संस्कृति और भारत के लोगों की क्षमताओं का साफ प्रकटीकरण है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में भारत की सफलता को आंकड़ों में देखा जा सकता है:

• रक्षा उत्पादन बढ़कर ₹1.27 लाख करोड़ (2023-24) हो गया है.
• रक्षा निर्यात 2014 में ₹1,000 करोड़ से बढ़कर आज ₹21,000 करोड़ हो गया है.
• सिर्फ़ 3 साल में 12,300 से ज़्यादा सामानों का स्वदेशीकरण किया गया है.
• डीपीएसयू द्वारा घरेलू विक्रेताओं में ₹7,500 करोड़ से अधिक का निवेश किया गया.
• रक्षा अनुसंधान एवं विकास बजट का 25 फीसदी उद्योग-आधारित नवाचार के लिए समर्पित है.

पीएम मोदी ने कहा कि आंकड़ों के अलावा, ऐसी चीजें भी हैं जो सभी को बहुत खुश करेंगी. हमारा पूरा रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र बदल रहा है:
1. विनिर्माण में सफलता:
• स्वदेशी युद्धपोत हमारे जलक्षेत्र में गश्त कर रहे हैं.
• भारत में निर्मित मिसाइलें हमारी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर रही हैं.
• हमारे सैनिकों की रक्षा के लिए घरेलू स्तर पर निर्मित बुलेटप्रूफ जैकेट.
• भारत रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है और रक्षा उपकरण निर्माता के रूप में शीर्ष स्थान पर आने के लिए भी काम कर रहा है.

2. रणनीतिक अवसंरचना:
• उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में दो आधुनिक रक्षा गलियारे.
3. नवाचार पहल:
• iDEX (रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार) एक संपूर्ण स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बना रहा है.
• एमएसएमई रक्षा आपूर्ति श्रृंखला का अभिन्न अंग बन रहे हैं.
• उद्योग-अकादमिक भागीदारी अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा दे रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि युवा शक्ति की ताकत और कौशल तथा सरकार के प्रयासों के कारण, हम निम्नलिखित प्रभाव देख रहे हैं:
• आयात निर्भरता में कमी
• रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन
• हमारे युवाओं के लिए कौशल विकास
• रक्षा क्षेत्र में एमएसएमई को बढ़ावा मिल रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि एक ऐसे समय से जब हमारी सेनाओं को महत्वपूर्ण उपकरणों की कमी का सामना करना पड़ रहा था, आज के आत्मनिर्भरता के युग तक- यह एक ऐसी यात्रा है जिस पर हर भारतीय गर्व कर सकता है.

आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू होगी? BJP सांसदों ने हाईकोर्ट में दाखिल किया रिट पिटीशन, केजरीवाल क्यों हैं खिलाफ

पीएम ने कहा कि हमारे युवाओं, स्टार्टअप्स, निर्माताओं और इनोवेटर्स के लिए भारत का रक्षा क्षेत्र आवाह्न कर रहा है. इतिहास का हिस्सा बनने का यह आपका क्षण है. भारत को आपकी विशेषज्ञता और उत्साह की जरूरत है. नवाचार के लिए दरवाजे खुले हैं, नीतियां सहायक हैं, और अवसर अभूतपूर्व हैं. हम सब मिलकर भारत को न केवल रक्षा में आत्मनिर्भर बनाएंगे बल्कि रक्षा विनिर्माण में वैश्विक नेता भी बनाएंगे.

Tags: Defence Companies, India Defence, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News

FIRST PUBLISHED :

October 30, 2024, 19:08 IST

Read Full Article at Source