राज ठाकरे के ये 2 खास 'शेर', महायुति-महाअघाड़ी की बढ़ाएंगे टेंशन, कौन हैं ये?

1 month ago

Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. महायुति और महाविकास अघाड़ी के गठबंधन के बीच 288 विधानसभा सीटों को लेकर मंथन के साथ-साथ उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है. वहीं, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) रविन्द्र नाथ टैगोर की ‘एकला चलो रे’ की नीति को अपनाते हुए सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मनसे ने आज 45 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इससे पहले मंगलवार को 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी.

मनसे के दोनों लिस्ट जारी होने के बाद दो उम्मीदवारों ने लोगों का ध्यान खिंचा है. पहली कैंडिडेट बदलापुर के मुरबाड विधानसभा क्षेत्र से संगीता चेंदवंकर और दूसरे कैंडिडेट मनसे की ही पूर्व विधायक रमेश वांजले उर्फ गोल्ड मैन के बेटे मयूरेश वांजले. वांजले को पुणे के खड़कवासला विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

रमेश वांजले मनसे के गोल्डमैन के रूप में जानें जाते हैं. वे इसी सीट से मनसे से 2009 के विधायक चुने गए थे. 13 साल बाद मनसे ने उनके बेटे मयूरेश वांजले को उम्मीदवार बनाया है. रमेश वांजले की 10 जून 2011 को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी. रमेश वांजले के मयूरेश वांजले ने टिकट मिलने के बाद खुशी जताते हुए कहा कि पिता की ही तरह ही अब खड़कवासला की मतदाता हमें समर्थन देंगी. आपको बता दें कि फिलहाल इस सीट पर भीमराव तपकीर बीजेपी से विधायक हैं.

बदलापुर के मुरबाड विधानसभा क्षेत्र से मनसे की उम्मीदवार संगीता चेंदवंकर की काफी चर्चा हो रही है. चेंदवेकर विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मिलने के पहले से ही बदलापुर में काफी चर्चे में थी. कई मौकों पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी चेंदवेकर की तारीफ कर चुके हैं. दरअसल, बदलापुर में दो मासूम बच्चियों से दुष्कर्म मामले में चेंदवेकर ही थीं, जिनके प्रयास से पुलिस ने केस दर्ज किया था और उन्होंने बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए बदलापुर में एक बड़े आंदोलन को मुर्त रूप दिया था.

Tags: Maharashtra Elections, Maharashtra News, Raj thackeray

FIRST PUBLISHED :

October 23, 2024, 13:42 IST

Read Full Article at Source