राजनाथ सिंह जवानों से बोले- हर भारतवासी का सीना आपके कारण गर्व से चौड़ा है

3 weeks ago

तेजपुर (असम). रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के तेजपुर में सेना के जवानों से कहा कि किसी भी पर्व-त्यौहार का आनंद तब और भी ज्यादा बढ़ जाता है, जब हम उसे अपने परिवार के साथ मनाते हैं. जितनी बड़ा परिवार उतना आनंद. इसलिए हर साल दीपावली पर मेरा यह प्रयास रहता है, कि मैं अपने बड़े परिवार यानी अपने सैन्य परिवार के साथ दीपावली का त्योहार मनाऊं. इसलिए मैं इस बार की दीपावली पर तेजपुर में आकर आप सभी बहादुर सैनिकों के साथ मना रहा हूं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज यदि भारतीय सेना इस क्षेत्र में मजबूत है, आज यदि भारत की सुरक्षा लगातार मजबूत होती जा रही है, तो वह सिर्फ और सिर्फ इसलिए, क्योंकि आप सीमा पर अपने कर्तव्यों को निभा रहे हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी हाल ही में LAC पर बॉर्डर से जुड़ी बड़ी डेवलपमेंट्स हुई हैं. भारतऔर चीन के बीच LAC पर कुछ क्षेत्रों में, अपने संघर्ष को सुलझाने के लिए, डिप्लोमेटिक और सैनिक स्तर पर बातचीत चल रही थी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे लंबे प्रयासों के बाद LAC पर जमीनी हालत को बहाल करने के लिए हम आपस में एक सहमति पर पहुंच गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट इलाका सुरक्षा के लिहाज से कितना जरूरी है, इस बारे में मुझे ज्यादा कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है. यह पूरा क्षेत्र प्राकृतिक तौर पर जितना सुंदर है, रणनीतिक तौर पर जितना महत्त्वपूर्ण है, भौगोलिक रुप से उतना दुर्गम भी है. इसके बावजूद, जिस साहस और बहादुरी के साथ, आप इस क्षेत्र में रहकर हमारे बॉर्डर की सुरक्षा कर रहे हैं, उसे देखकर हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.

Tags: Bhim Army, Defense Minister Rajnath Singh, Rajnath Singh

FIRST PUBLISHED :

October 30, 2024, 22:54 IST

Read Full Article at Source