/
/
/
राजस्थान SI भर्ती परीक्षा में हुआ गजब खेल, तस्कर का बेटा और बेटी बने थानेदार, पेपर खरीदकर हासिल कर ली वर्दी
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक केस में पुलिस ने दो और ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों ट्रेनी थानेदार सगे भाई बहन हैं. दोनों के पिता ड्रग तस्कर है. बताया जा रहा है कि दोनों ने 20 लाख रुपये में पेपर खरीदा था. बाद में उसे पढ़कर परीक्षा दी और थानेदार बन गए. केस की जांच एजेंसी एसओजी उनसे पूछताछ कर रही है. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में अब तक करीब चार दर्जन ट्रेनी थानेदार गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
एसओजी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए ट्रेनी थानेदार दिनेश बिश्नोई और प्रियंका बिश्नोई सगे भाई बहन हैं. दोनों अफीम तस्कर भागीरथ राम बिश्नोई के बेटा और बेटी हैं. वे जालोर जिले के रहने वाले हैं. उन्हें राजधानी जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी से गिरफ्तार किया गया है. एसओजी की जांच में सामने आया है कि दोनों ने 20 लाख रुपये लेकर पेपर लीक माफिया से पेपर खरीदा था. बाद में दोनों अच्छी रैंक से थानेदार बन गए. अब वे दोनों जयपुर आरपीए में ट्रेनिंग कर रहे थे.
पेपर लीक माफिया ने 6 अभ्यर्थियों को पढ़ाया था पेपर
केस की जांच एजेंसी एसओजी ने पिछले दिनों पेपर लीक माफिया गोपाल सारण को गिरफ्तार किया था. गोपाल सारण से पूछताछ में सामने आया था कि उसने एसआई भर्ती परीक्षा के लीक पेपर को 6 अभ्यर्थियों को पढ़ाया था. उनमें आरपीए में सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग कर रही प्रियंका और दिनेश भी शामिल है. उसके बाद रविवार को एसओजी ने दिनेश और प्रियंका को नामजद कर दोनों को धरदबोचा.
तस्कर का जेल में हुआ था पेपर लीक माफिया से संपर्क
एसओजी के सूत्रों के मुताबिक प्रियंका और दिनेश का पिता भागीरथ राम अफीम तस्कर है. वह फिलहाल फरार चल रहा है. एसओजी ने इस मामले में एक भी ट्रेनी एसआई को नामजद किया है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी होगी. भागीरथ राम की जोधपुर जेल में रहते हुए पेपर लीक माफिया से संपर्क हुआ था. उसके बाद उसने पेपर लीक माफिया से गठजोड़ कर करीब 20 लाख रुपये में पेपर हासिल किया और बेटे और बेटी को थानेदार बना दिया.
Tags: Jaipur news, Paper Leak, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED :
October 7, 2024, 08:29 IST