राजस्थान के मौसम में आज हो सकता है बड़ा बदलाव, जानें क्या कह रहा है IMD

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

Rajasthan Weather Today: राजस्थान के मौसम में आज हो सकता है बड़ा बदलाव, जानें क्या कह रहा है IMD

जयपुर. राजस्थान में बारिश का दौर थमने के बाद मौसम में फिर बदलाव की बयार आ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बन रही है. इस इलाके के बीकानेर संभाग में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. उसके बाद 8 और 9 अक्टूबर को भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की फुल्की बारिश का दौर चल सकता है. मौसम में हो रहे इस बदलाव से पहले प्रदेश में तापमापी पारा एक डिग्री तक गिर गया है.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. सर्वाधिक गर्म शहर श्रीगंगानगर रहा. वहां तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. श्रीगंगानगर में गुरुवार को 41 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा था. प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी तापमान मामूली रूप से गिरा है. हवा में नमी की औसत मात्रा 35 से 65 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई है. आज पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने से पारे में थोड़ा बहुत बदलाव और हो सकता है.

चूरू और पिलानी में तापमान 38.3 डिग्री रहा
आईएमडी के मुताबिक राजस्थान में श्रीगंगानगर के बाद सर्वाधिक गर्म शहर चूरू और पिलानी रहे. वहां 38.3 डिग्री तापमान रहा. इसके अलावा धौलपुर और अलवर में 37.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. जबकि अलवर में 37.8, फलौदी 37.6, कोटा तथा बीकानेर में 37.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. राजधानी जयपुर में भी तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मौसमी बीमारियों ने पसारे पैर
मौसम में अचानक आए इस बदलाव के कारण आंशिक रूप से गर्मी में थोड़ी नरमी आई है. अगस्त की शुरुआत से मौसम में हो रहे इस बदलाव के कारण प्रदेशभर में मौसमी बीमारियां पैर पसारने लगी हैं. मौसमी बीमारियां केवल फैल ही नहीं रही हैं बल्कि जानलेवा भी हो रही हैं. डेंगू और स्क्रब टायफस के कारण आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मलेरिया भी घर-घर दस्तक दे रहा है. अस्पतालों की ओपीडी मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों से भरी पड़ी है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update

FIRST PUBLISHED :

October 5, 2024, 07:00 IST

Read Full Article at Source