/
/
/
राजस्थान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे का RTO ने काटा चालान, जानें क्यों और कितना लगाया जुर्माना?
जयपुर. राजस्थान के डिप्टी सीएम एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा के नाबालिग बेटे का लग्जरी जीप चलाने का वायरल हुआ वीडियो उनके गले पड़ गया है. इस मामले में बवाल मचने के बाद परिवहन विभाग ने डिप्टी सीएम के बेटे का सात हजार रुपये का चालान काटा है. यह चालान उनके घर पर भेजा गया है. इस वायरल वीडियो के बाद सूबे की राजनीति गरमा गई थी. डिप्टी सीएम ने इस मामले में पहले बेटे का बचाव किया था और बाद में माफी मांगी थी. यहां तक उन्हें पार्टी अध्यक्ष को भी सफाई देनी पड़ी.
जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग ने वायरल वीडियो के आधार पर डिप्टी सीएम बैरवा के बेटे का चालान काटा है. इस वायरल वीडियो में उपमुख्यमंत्री का नाबालिग बेटा ओपन लग्जरी जीप चलाते हुए नजर आ रहा था. उस जीप को पुलिस की गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही थी. आरटीओ ने वायरल वीडियो के आधार पर जीप चालक की पहचान कर उसके पास सात हजार रुपये का चालान भेजा है.
बैरवा ने कहा था कि उनके बेटे का कोई दोष नहीं है
यह वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था. बैरवा के बेटे के साथ प्रदेश के एक अन्य नेता का बेटा भी बैठा था. वीडियो वायरल होने के बाद बैरवा ने बेटे का बचाव करते हुए कहा था कि ऐसी कोई बात नहीं है. इसमें उनके बेटे का कोई दोष नहीं है. बैरवा ने यह भी कहा कि पुलिस की जीप एस्कॉर्ट नहीं कर रही थी बल्कि वह तो सुरक्षा की दृष्टि से उसके पीछे चल रही थी. लेकिन इस मसले के बाद बैरवा निशाने पर आ गए थे और पार्टी में भी हलचल मच गई थी.
बैरवा को पार्टी अध्यक्ष ने दिल्ली तलब कर लिया था
बताया जा रहा है कि इस केस में पार्टी की छवि खराब होते देखकर उसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैरवा को दिल्ली तलब कर लिया था. बैरवा अपनी निजी कार से दिल्ली गए पार्टी को सफाई पेश करते हुए कहा कि जिस जीप के वीडियो को लेकर बवाल हुआ है वो उनके बेटे के दोस्त की है।. सूत्रों के मुताबिक बैरवा ने पार्टी को दी सफाई में स्वीकार किया उनके बेटे से गलती हुई है. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं हो इसका ख्याल रखेंगे. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को भी कहना पड़ा था कि बच्चों से गलती हुई आगे ऐसा कोई काम नहीं करेंगे.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Transport department
FIRST PUBLISHED :
October 5, 2024, 07:43 IST