राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट police.rajasthan.gov.in पर जारी,करें चेक

1 month ago

Rajasthan Police Constable Result 2024 Declared: राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने प्रोफिशिएंसी टेस्ट में हिस्सा लिया था, वे राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. राजस्थान पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि रिजल्ट को चरणबद्ध तरीके से जिलेवार जारी किया जा रहा है. अब तक उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, और चित्तौड़गढ़ के रिजल्ट जारी हो चुकी हैं.

उम्मीदवार जो भी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के प्रोफिशिएंसी टेस्ट के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक https://police.rajasthan.gov.in/# के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए पीईटी/पीएसटी की परीक्षा 28 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई थी. इसके बाद लिखित परीक्षा 13 और 14 जून 2024 को आयोजित की गई. बाद में प्रोफिशिएंसी टेस्ट 23 से 25 सितंबर 2024 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी.

Rajasthan Police Constable Result 2024 ऐसे करें चेक
राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं.
रिजल्ट लिंक पर “राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2024” लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
जिले का चयन करें और रिजल्ट पेज पर जाएं.
पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लें.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए एफिशिएंसी टेस्ट
एफिशिएंसी टेस्ट कुल 30 अंकों की थी, जिसमें सामान्य और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को पास होने के लिए कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं. इस परीक्षा में प्राप्त अंकों को फाइनल मेरिट में जोड़ा जाता है. जो उम्मीदवार न्यूनतम आवश्यक अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे, उन्हें अगले सेलेक्शन फेज में शामिल नहीं किया जाएगा.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 3000 से अधिक पदों पर होगी बहाली
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान पुलिस में कुल 3,578 कांस्टेबल पदों को भरा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त 2023 से शुरू होकर 27 अगस्त 2023 तक चली थी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें…
एनआईओएस 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड nios.ac.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
NIT से B.Tech, IIM से किया MBA, प्राइवेट नौकरी छोड़ शुरू की UPSC की तैयारी, चौथी बार में ऐसे बनीं IAS Officer

Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Rajasthan police

FIRST PUBLISHED :

October 4, 2024, 17:18 IST

Read Full Article at Source