राहुल और ममता एकजुट हों, क्या तेजस्वी की पहल से पटरी पर आएगा इंडिया गठबंधन?

4 hours ago

Last Updated:July 19, 2025, 18:11 IST

तेजस्वी यादव ने बिहार में वोटर लिस्ट रिविजन को लेकर विपक्षी नेताओं को पत्र लिखा है. क्या तेजस्वी की यह पहल विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन में नई जान फूंक पाएगी?

राहुल और ममता एकजुट हों, क्या तेजस्वी की पहल से पटरी पर आएगा इंडिया गठबंधन?

तेजस्वी ने राहुल, ममता समेत विपक्ष के 35 बड़े नेताओं को पत्र लिखा. (File Pics)

नई दिल्ली/पटना: ‘एक हैं तो सेफ हैं’, यह नारा भले ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का हो, अब इसे तेजस्वी यादव ने भी अपना लिया है. शनिवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने इसी नारे की भावना में लपेटकर लिखा गया एक पत्र विपक्ष के बड़े-बड़े नेताओं को भेजा. राहुल गांधी और ममता बनर्जी सहित 35 बड़े विपक्षी नेताओं को लिखी चिट्ठी में तेजस्वी ने कहा है- हमें मिलकर चलना होगा. मसला बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान का है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट की आड़ में लोकतंत्र और मताधिकार पर हमला कर रहा है. उन्होंने राहुल और ममता जैसे दिग्गजों से अपील करते हुए लिखा कि आपसी मतभेद भुलाकर बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होकर लड़ें.

लुटे-पिटे और बिखरे पड़े गठबंधन को समेटने की कवायद

तेजस्वी ने यह चिट्ठी लिख INDIA गठबंधन की एकता की ओर इशारा किया है. हालांकि, विपक्ष के INDIA गठबंधन की स्थिति गड्ड-मड्ड है. आम आदमी पार्टी खुलकर ऐलान कर चुकी है कि वह अब INDIA का हिस्सा नहीं. लेफ्ट पार्टियां भी नाराजगी जाहिर कर रहीं. ऊपर से, क्षेत्रीय स्तर पर भी INDIA गठबंधन का ताना-बाना बिखरने लगा है.

महाराष्‍ट्र में उद्धव ठाकरे ने महाविकास आघाड़ी (MVA – जिसमें शिवेसना (UBT), एनसीपी (SP) और कांग्रेस हैं) की एकजुटता को कठघरे में खड़ा किया. ऐसे में सवाल है कि क्या तेजस्वी यादव की यह पहल विपक्ष को फिर एकजुट कर पाएगी? क्या राहुल गांधी और ममता बनर्जी आपसी मतभेदों को भूलकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक मंच पर आएंगे?

बीजेपी सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण की आड़ में मतदान के अधिकार एवं लोकतंत्र पर किए जा रहे हमले के विरुद्ध देश की विभिन्न पार्टियों के 35 बड़े नेताओं को पत्र लिखा।

हम सब मिलकर इस प्रक्रिया का तब तक विरोध करेंगे जब तक यह पारदर्शी एवं समावेशी ना हो।… pic.twitter.com/DzxUV1Bb5v

AAP नेता संजय सिंह ने गठबंधन में कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस न विपक्ष को एकजुट कर पाई, न ही किसी ठोस योजना पर चर्चा हुई. INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही सीमित रहा. हम बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे.’ ममता भी पहले कह चुकी हैं कि अगर मौका मिले तो वे INDIA गठबंधन का नेतृत्व कर सकती हैं.

संसद सत्र में दिखेगी एकजुटता?

तेजस्वी ने जो मुद्दा उठाया है, उसपर INDIA के तमाम दल पहले से ही सपोर्ट में हैं. संसद के मानसून सत्र में भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की तैयारी है; सीपीआईएमएल महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा है कि इस बार संसद में SIR (स्पेशल इंटेलिजेंस रिपोर्ट) को खत्म करने की मांग प्रमुख मुद्दा होगी. उन्होंने कहा, ‘बिहार में SIR और FIR दोनों का दुरुपयोग हो रहा है, इन्हें खत्म किया जाना चाहिए.’

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

homenation

राहुल और ममता एकजुट हों, क्या तेजस्वी की पहल से पटरी पर आएगा इंडिया गठबंधन?

Read Full Article at Source