दिल्लीवालों वर्क फ्रॉम होम के लिए रहो तैयार, आतिशी सरकार कभी भी कर सकती है ऐलान, बदतर हो रहे हालात
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही एयर पॉल्यूशन की स्थिति भी गंभीर होने लगी है. पिछले कुछ दिनों में तेज हवाएं चलने की वजह से महानगर के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार रिकॉर्ड की गई थी. रविवार 27 अक्टूबर को हवा की रफ्तार थमते ही हालात एक बार फिर से बिगड़ गई है. दो दिन के बाद रविवार को AQI का लेवल एक बार फिर से वेरी पुअर कैटेगरी में चला गया. AQI का औसत लेवल 355 रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि दिल्ली की आतिशी सरकार पहले ही एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए 21 फोकस प्वाइंट तैयार कर चुकी है. विंटर एक्शन प्लान में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होने पर सड़कों पर वाहनों की संख्या को कम करने की योजना के तहत वर्क फ्रॉम होम पर विचार करने की बात कही गई है. AQI इसी रफ्तार से लुढ़कता रहा तो आतिशी सरकार इस विकल्प पर भी विचार कर सकती है.
Tags: Delhi air pollution, Delhi AQI, Delhi news, Work From Home
FIRST PUBLISHED :
October 27, 2024, 22:21 IST