गुरुग्राम. हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है, जिसने गुरुग्राम के सेक्टर -15 की मार्केट के पास से अपने साथियों के साथ मिलकर बावर्दी दो लोगों को किडनैप किया था. इस पूरी वारदात में दिल्ली पुलिस कर्मी समेत पांच आरोपी शामिल थे और पुलिस ने पांचों को ही गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दोनों ही पीड़ितों को सह-कुशल इनके चंगुल से छुड़ाया गया है.
जानकारी के अनुसार, दो युवक गुरुग्राम के सेक्टर-15 की मार्केट गए थे. इस दौरान एक गाड़ी में पांच लोगों ने युवकों को किडनैप कर लिया और गाड़ी में लेकर चले गए. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो एक टीम गठित बनाई गई और सोहना रोड से दोनों युवकों को पुलिस ने रेस्क्यू किया. आरोपी सुनील दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है और घटना के दौरान वह वर्दी में ही मौजूद था. इसके अलावा, कुलदीप, ऋषिपाल, दीपक और सोनू भी इस वारदात में शामिल थे.
सभी आरोपी युवकों की किडनैप से 1 करोड़ रुपये वसूलना चाहते थे. दोनों ही युवकों को छोड़ने के लिए आरोपियों ने एक करोड़ रुपये की मांग परिजनों से की थी. वारदात में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे राशि लेने पहुंचे थे. गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली पुलिस से भी संपर्क किया है और उसके बारे में जानकारी मांगी है.
Tags: Delhi gurugram, Delhi police, Government of Haryana, Gurugram crime news, Haryana Government, Haryana News Today, Kidnapping Case
FIRST PUBLISHED :
October 25, 2024, 07:09 IST