विदाई के वक्‍त अचानक क्‍यों बढ़ने लगा मानसून, 4 राज्‍यों में बारिश का अलर्ट

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

अरे ये क्‍या! अक्‍टूबर में विदाई के वक्‍त अचानक क्‍यों आगे बढ़ने लगा मानसून, 4 राज्‍यों में तेज बारिश का अलर्ट

नई दिल्‍ली. आमतौर पर अक्‍टूबर के पहले से दूसरे सप्‍ताह में भारत से मानसून की विदाई हो जाती है. उत्‍तर भारत के दिल्‍ली सहित पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड जैसे राज्‍यों को मानसून पूरी तरह से टाटा- बायबाय कर भी चुका है. जल्‍द से पूर्वी राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र के कुछ हिस्‍सों से मानसून की विदाई की जानकारी भी सामने आ रही है. इन सबके बीच अचानक पूर्वोत्‍तर भारत में मानसून तेजी से सक्रिय होने लगा है. वैसे तो ये पूर्वोत्‍तर में मानसून के कमजोर पड़ने का वक्‍त है लेकिन अचानक ये आगे बढ़ता नजर आ रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक ऐसा इसलिए हो रहा है क्‍योंकि बंगाल की खाड़ी में इस वक्‍त निम्‍न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. बताया गया कि बांग्लादेश और उसके आसपास के दक्षिणी हिस्सों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बनी हुई है, जिसमें एक ट्रफ रेखा दक्षिण की ओर बढ़ रही है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा . यह मौसम प्रणाली शनिवार से अगले 3 दिनों तक पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के ऊपर से गुजर सकती है. ऐसे में पूर्वोत्‍तर के राज्‍य सहित यहां मानसून के आगे बढ़ने जैसी स्थिति संभव है.

Tags: Monsoon news, Weather forecast

FIRST PUBLISHED :

October 4, 2024, 06:59 IST

Read Full Article at Source