शराब के कारोबार से चलती है दाल रोटी, डिलीवरी करने पहुंचे युवकों का कबूलनामा

3 weeks ago

प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार में भले ही जहरीली शराब से मौत के कई मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन, फिर भी राज्य में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है. दरअसल पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में विदेशी शराब के साथ-साथ देसी शराब की भी डिलीवरी दिनदहाड़े की जा रही है. खास बात यह है कि जब शराब डिलीवरी करने आए दो लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा तो ऑन कैमरा उसने खुलकर कहा की शराब के धंधे से ही उनकी दाल रोटी चलती है.

पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता गांव के वार्ड संख्या तीन पासवान टोला का है,जहां आज विदेशी शराब नहीं बल्कि देसी शराब की होम डिलीवरी करने पहुंचे थे दो युवक,जो मनियारी थाना क्षेत्र के बताए गए हैं.जिसे देसी शराब की डिलीवरी करते हुए स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया है.उसके बाद दोनों युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि दो युवक देशी शराब की होम डिलीवरी करने पहुंचा था. तभी स्थानीय लोगों ने दोनों युवक को पकड़ लिया और जब पकड़े गए दोनों युवकों की तालाशी ली गई तो उनके पास से देशी शराब की बरामदगी की गई. इसके बाद मामले की सूचना सकरा थाना की पुलिस को दी गयी. सकरा थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए दोनों युवक को पुलीस के हवाले कर दिया, जिसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अपने साथ ले गई है.

Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News

FIRST PUBLISHED :

October 30, 2024, 13:19 IST

Read Full Article at Source