शूटरों ने मुंबई के साथ पुणे में की थी रेकी, सिद्दीकी के अलावा निशाने पर कौन

1 month ago

मुंबई. मुंबई में शनिवार रात को एनसीपी (अजित पवार) गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों ने मुंबई के साथ ही पुणे में भी रेकी की थी. मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक अभी भी ये साफ नहीं हो पाया है कि इन शूटरों ने पुणे में किसे निशाना बनाने के लिए रेकी की थी. इसके साथ ही पुलिस ने कोर्ट में कहा है आरोपियों के पास से 28 जिंदा कारतूस मिले हैं. इनके निशाने पर और कौन था? इसकी जांच की जा रही है. अभी भी 2 आरोपी फरार हैं. इनको पैसा किसने दिया, इनके पास हथियार कैसे आए, ट्रेनिंग कहां ली, किसके आदेश पर यह फायरिंग हुई, इसकी जांच करनी है. इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पुलिस कस्टडी चाहिए.

गौरतलब है कि सबसे पहले News18 India ने बताया था कि पूरे शूटआउट में 3 आरोपी नही बल्कि 4 आरोपी शामिल हैं.आरोपियों ने पुणे और मुंबई में रेकी की है. पुणे में इनके निशाने पर कौन था? ये सवाल अभी भी पुलिस की लिस्ट में सबसे ऊपर है. जिससे इनकी पूरी साजिश का खुलासा होने की उम्मीद है. इन शूटरों में से एक ने खुद को नाबालिग भी बताया है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच दोनों आरोपियों को लेकर किला कोर्ट पहुंची. उसमें से एक शूटर धर्मराज कश्यप ने अपनी उम्र कोर्ट में 17 साल बताई है. कोर्ट ने मुंबई पुलिस से आरोपी कश्यप की उम्र का प्रूफ मांगा है. पुलिस ने आरोपी कशप का आधार कार्ड कोर्ट में पेश किया. जिसमे उसका जन्म 2003 का है.

शूटरों की मुलाकात पंजाब की एक जेल में हुई
मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपी 2 सितंबर से कुर्ला में एक किराए के कमरे में रह रहे थे. वे घर के लिए 14,000 रुपये किराया प्रति माह भरते थे. उनमें से हर एक को कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के लिए 50,000 रुपये मिले थे. सूत्रों ने यह भी बताया कि तीनों आरोपियों की मुलाकात पंजाब की एक जेल में बंद रहने के दौरान हुई थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या में फरार तीसरे शूटर की पहचान हो गई है. वह उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है. वह पुणे में कबाड़ कारोबारी के वहां काम करता था. बहराइच में इसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड अभी तक नहीं मिला है.

Baba Siddique Death News LIVE: बाबा सिद्दीकी के मर्डर में शामिल तीसरा कातिल कौन? मिल गई पूरी कुंडली

शूटर अंडरवर्ल्ड में नाम कमाने के इच्छुक
सूत्रों के मुताबिक शूटर शिवा अंडरवर्ल्ड की दुनिया में नाम बनाना चाहता था. सूत्र से पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य से पंजाब जेल में तीनों ने मुलाकात की थी. वहीं बाबा सिद्दकी के एक हत्यारे गुरमैल की दादी ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि आरोपी गुरमैल के माता-पिता की मौत हो चुकी है. लेकिन, उसकी दादी फूली देवी जिंदा है. उसका एक सौतेला छोटा भाई भी है. वह दादी के साथ ही रहता है. 2019 में गुरमैल ने अपने सगे बड़े भाई की बर्फ वाला सुआ मारकर हत्या कर दी थी.

Tags: Brutal Murder, Mumbai crime, Mumbai Crime News, Mumbai police

FIRST PUBLISHED :

October 13, 2024, 16:08 IST

Read Full Article at Source