श्रीलंका की नई PM का है DU से खास कनेक्शन, जानें कौन हैं डॉ. हरिनी अमरसूर्या

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

करियर

/

श्रीलंका की नई PM ने डीयू के इस कॉलेज से की है पढ़ाई, जानें कौन हैं डॉ. हरिनी अमरसूर्या

Srilanka PM Harini Amarasuriya : श्रीलंका को डॉ. हरिनी अमरसूर्या के रूप में तीसरी महिला प्रधानमंत्री मिली हैं. 54 वर्षीय शिक्षाविद और पहली बार सांसद बनने वाली अमरसूर्या का भारत से खास रिश्ता है. उन्होंने अपने कॉलेज की शुरुआती साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में बिताए हैं.

नेशनल पीपुल्स पावर (PNP) पार्टी की नेता हरिनी अमरसूर्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं. उन्होंने इस कॉलेज से समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है. इसी के साथ वह हिंदू कॉलेज से पढ़कर निकलने वाली किसी देश की पहली राष्ट्राध्यक्ष भी हैं.

1991 से 1994 बैच की स्टूडेंट हैं अमरसूर्या

हरिनी अमरसूर्या के प्रधानमंत्री बनने पर हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव ने इसे 125 साल पुराने कॉलेज के गौरवशाली इतिहास में मील का पत्थर बताया. उन्होंने बताया कि अमरसूर्या हिंदू कॉलेज के 1991 से 1994 बैच की छात्रा थीं. उन्होंने कहा कि हमारे कॉलेज में संसदीय प्रणाली का लंबा इतिहास रहा है. जिसमें हर साल एक प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष का चुनाव किया जाता है.

सोशल एंथ्रोपोलॉजी में किया है पीएचडी

कोलंबो में जन्मी और पली-बढ़ी हरिनी अमरसूर्या ने हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद ऑस्ट्रेलिया से एप्लाइ एंथ्रोपोलॉजी में मास्टर की डिग्री हासिल की. इसके बाद एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से सोशल एंथ्रोपोलॉजी में पीएचडी किया.

श्रीलंका की तीसरी पीएम हैं हिरनी अमरसूर्या

हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं. पहली महिला प्रधानमंत्री सिरिमाओ भंडारनायके थीं. वह दुनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. वह तीन बार श्रीलंका की प्रधानमंत्री रही थीं. श्रीलंका की दूसरी महिला प्रधानमंत्री चंद्रिका कुमारतुंगा थीं.

Tags: Celeb Education, Delhi University, Education news

FIRST PUBLISHED :

September 25, 2024, 08:53 IST

Read Full Article at Source