संजय-संदीप जेल में खाएंगे मटन और पोलाओ, ममता सरकार ने ल‍िया कौन सा फैसला?

1 month ago

कोलकाता. आरजी कर अस्‍पताल में ट्रेनी डॉक्‍टर के रेप और मर्डर केस के मुख्‍य आरोपी संजय रॉय और दूसरे आरोपी संदीप घोष जेल में मटन और च‍िकन का मजा ले रहे हैं. आख‍िर बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने ऐसा कौन सा फैसला ल‍िया ज‍िससे जेल में बंद हर कैदी खुश सा नजर आ रहा है. असल में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. नवरात्रि के मौके पर जेल में बंद कैदियों को नवरात्रि के दौरान स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद मिलेगा.

बताया जा रहा है क‍ि राज्‍य सरकार ने लंच और डिनर के मेन्यू में चिकन, मटन और मछली समेत सभी तरह के वेज और नॉन-वेज व्यंजन क‍िए हैं. अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान कैदियों के जीवन में बदलाव लाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. जिन कैदियों ने अनजाने में गलती की और सजा पाकर जेल में हैं, उनके लिए दीदी सरकार ने बड़ा दिल दिखाया है.

कब से कैद‍ियों का बदलेगा मेन्‍यू

बताया जा रहा है कि 9 से 12 अक्टूबर तक राज्य की सभी जेलों में दोपहर और रात के खाने में कैदियों को तरह-तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे. मटन बिरयानी, चिकन करी, बसंती पुलाव, माछेर माता डाई पुई शाक (मछली के सिर वाली मालाबार पालक), माछेर माता डाई दाल (मछली के सिर वाली दाल) जैसे व्यंजनों का स्वाद कैदियों को मिलेगा. त्योहार की खुशियां न खोने देने के लिए अधिकारियों ने यह फैसला लिया है. जेल सूत्रों के अनुसार, ये सभी खाद्य सामग्री जेल में कैदी ही तैयार करेंगे.

र‍िमांड वाले कैद‍ियों को भी म‍िलेंगे ये व्‍यंजन
जेल अधिकारियों ने कहा कि ये व्यंजन कैदियों के साथ-साथ रिमांड कैदियों को भी परोसे जाएंगे. नवरात्रि के दौरान षष्ठी से दशमी तक दोपहर और रात के भोजन के लिए यह मेन्यू उपलब्ध रहेगा. जेल अधिकारियों ने बताया कि हर साल दुर्गा पूजा के दौरान अच्छा खाना परोसा जाता है. हालांकि, इस बार यह फैसला कैदियों की इच्छा के मुताबिक लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह प्रयास कैदियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए है. उम्मीद है कि ऐसे कार्यक्रमों से कैदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा.

धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार अपनी पसंद का भोजन
माछेर माता दीया पुई शाक, माछेर माता दीया दाल, लूची-चोलर दाल, पायेश, चिकन करी और आलू परोसे जाएंगे. पोटोल चिंगरी, मटन बिरयानी के साथ रायता और बसंती पुलाव भी परोसा जाएगा. दूसरी ओर, जेल अधिकारियों ने कैदियों को उनकी पसंद का भोजन उपलब्ध कराने का फैसला किया है. इसमें स्पष्ट किया गया है कि वे किसी भी धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार अपनी पसंद का भोजन ले सकते हैं.

Tags: Bengal news, Kolkata News, Mamta Banerjee

FIRST PUBLISHED :

October 5, 2024, 18:38 IST

Read Full Article at Source