Last Updated:July 20, 2025, 23:19 IST

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने संसद के मानसून सत्र से एक दिन पहले रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उनके आवास पर मुलाकात की. केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए उनसे मुलाकात की. मैं ईश्वर से उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.’
उपराष्ट्रपति कार्यालय ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस मुलाकात की पुष्टि की. संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. विपक्षी दलों द्वारा कई प्रमुख मुद्दे उठाए जाने की संभावना है. सरकार ने सदन के सुचारू संचालन के लिए विपक्षी दलों से सहयोग मांगा है.
‘परस्पर सम्मान रखें और व्यक्तिगत हमलों से बचें’
इस बीच, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले सभी राजनीतिक दलों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने का आह्वान किया. उन्होंने सभी पार्टी के सांसदों से ‘परस्पर सम्मान रखने, टेलीविजन पर अभद्र भाषा का प्रयोग न करने और व्यक्तिगत हमलों से बचने’ का अनुरोध किया है. उन्होंने नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में राज्यसभा के आठवें बैच के प्रतिभागियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम (आरएसआईपी) के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया.
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, “मैं राजनीतिक जगत के सभी लोगों से अपील करता हूं कि कृपया परस्पर सम्मान रखें. कृपया टेलीविजन पर या किसी भी पार्टी के नेतृत्व के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। यह संस्कृति हमारी सभ्यता का सार नहीं है. हमें अपनी भाषा का ध्यान रखना होगा. व्यक्तिगत आक्षेपों से बचें. मैं राजनेताओं से अपील करता हूं. अब समय आ गया है कि हम राजनेताओं को गालियां देना बंद करें. जब विभिन्न राजनीतिक दलों में लोग दूसरे राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं को गालियां देते हैं, तो यह हमारी संस्कृति के लिए अच्छा नहीं है.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi