नई दिल्ली. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने सोमवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनकी पीएम मोदी से पहली मुलाकात थी. इस बैठक का एजेंडा अभी तक साफ नहीं हुआ है. यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) मुख्यमंत्री आवास के आवंटन को लेकर एलजी वीके सक्सेना के साथ टकराव की हालत में है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात की फोट एक्स पर शेयर की. इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए जिनमें कुछ तो काफी मजेदार हैं.
वैभव नामक एक यूजर ने इसे ‘सत्य पर असत्य की जीत‘ करार दिया. जबकि टोमर रोजेनबर्ग नाम के एक यूजर ने कहा कि ‘ये काफी दिलचस्प बैठक है. क्या यह दिल्ली के भविष्य के लिए सहयोग का संकेत हो सकता है?’ गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली की सरकार और दिल्ली के एलजी के बीच आमतौर पर कई मुद्दों पर टकराव के हालात बने रहते हैं. आप का दावा है कि दिल्ली के एलजी ने दिल्ली की जनता से चुनी हुई सरकार को काम करने से हर हाल में रोकने के इंतजाम किये हैं. जबकि दिल्ली की सरकार लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है.
वहीं दिल्ली के एलजी का आरोप है कि राज्य सरकार ने कई मामलों में नियम कायदे की परवाह किए बिना मनमाने तरीके से काम किया है. वहीं जिमी भल्ला नामक एक यूजर ने कहा कि ‘गुड, पीएम सर के बुलाने पर जरूर जाना चाहिए. आई एप्रीशिएट इट.’ वहीं सौरभ नामक एक और यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी से मुलाकात के समय आतिशी काफी खुश नजर आ रहीं थीं. ऋषभ नामक यूजर ने मजेदार कमेंट किया. उसने कहा कि ‘दिवाली वाले पटाखों की बात भी कर लो लगे हाथ.’
60 लोगों के परिवार में रहता था ये गुजराती, आज नामी बैंक का मालिक, नेट वर्थ 1.2 लाख करोड़
जय हिंद नामक एक यूजर ने पीएम मोदी और दिल्ली की सीएम आतिशी की मुलाकात पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना का सुखद मुलाकात. आप दोनों दिल्ली के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. जय हिंद.
Tags: Atishi marlena, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News
FIRST PUBLISHED :
October 14, 2024, 16:22 IST