देश के एक सबसे अमीर राज्य में सरकार अपनी बसों में यात्रियों को फ्लाइट जैसी सुविधाएं देने की तैयारी कर रही है. बसों के भीतर शिवनेरी सुंदरियों को तैनात किया जाएगा. ये शिवनेरी सुंदरियां बस के भीतर यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखेंगी. दरअलस, विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार ने आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया है.
महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम अपनी बसों में फ्लाइट की तरह परिचारिकाएं तैनात करेगी. इन्हें ‘शिवनेरी सुंदरी’ नाम दिया गया है. निगम के अध्यक्ष भरत गोगवले ने बताया कि हवाई सेवाओं की तर्ज पर आतिथ्य प्रबंधन सेवाएं प्रदान करने वाली शिवनेरी सुंदरी को मुंबई-पुणे मार्ग पर चलने वाली ई-शिवनेरी बसों में यात्रियों की सहायता के लिए नियुक्त किया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक इन शिवनेरी सुंदरियों का काम फ्लाइट की एयर होस्टेस जैसी होगी. ये यात्रा के दौरान यात्रियों की सहायता करेंगी और उनके सवालों का जवाब देंगी. साथ ही उन्होंन बेसिक चीजों जैसे न्यूजपेपर, पानी आदि उपलब्ध करवाएंगी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शिवनेरी सुंदरी बसों के भीतर साफ-सफाई का भी ध्यान रखेंगी. इसमें एयर कंडिशनिंग भी शामिल है.
कहां बैठेंगी शिवनेरी
जहां तक इन शिवनेरी सुंदरी के बैठने की व्यवस्था की बात है तो इन्हें बस में आगे की तरफ सीट आवंटित की जाएगी. वहीं पर फर्स्ट एड बॉक्स और अन्य जरूरी चीजें रहेंगी.
गोगवले ने बताया कि भविष्य में एक अभिनव योजना शुरू की जाएगी जो यात्रियों के टिकट पर कोई अधिभार लगाए बिना यात्रियों को बेहतर सेवा सुविधाएं प्रदान करके सेवा की गुणवत्ता में सुधार करेगी. गोगावले की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की 304वीं बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विभिन्न विभागों के 70 से अधिक विषयों पर चर्चा की गई और उन्हें मंजूरी दी गई. इनमें मुंबई-पुणे मार्ग पर चलने वाली ई-शिवनेरी बसों में यात्रियों की सहायता के लिए शिवनेरी सुंदरी को नियुक्त करने की मंजूरी दी गई.
बैठक में नई 2500 सरल बसों की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करने और पायलट आधार पर 100 डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदलने जैसे विभिन्न मुद्दों को मंजूरी दी गई.
Tags: Maharashtra News
FIRST PUBLISHED :
October 2, 2024, 22:45 IST