नई दिल्ली: भारत और कनाडा के बीच एक फिर रिश्ते बेपटरी हो गए हैं. दोनों देशों के बीच एक बार फिर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. कनाडा लगातार निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ रहा है. वहीं भारत भी लगातार कह रहा है कि इसका पुख्ता सबूत दीजिए. इस बीच सोमवार को भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है. इसके साथ ही भारत ने कनाडा के दिल्ली स्थित उच्चायोग को समन भी भेजा है. साथ ही भारत ने कनाडा के छह राजनयिकों को निष्कासित करने का फैसला किया है.
वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को भारत पर सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाली गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाया है. इसमें दक्षिण एशियाई कनाडाई लोगों को निशाना बनाकर गुप्त अभियान चलाना भी शामिल है. ट्रूडो ने कहा कि कनाडाई अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने के कई प्रयास किए, लेकिन इन प्रयासों को अस्वीकार कर दिया गया.
ट्रूडो ने क्या-क्या कहा?
ट्रूडो ने कहा, ”जैसा की रॉयल कनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) आयुक्त ने पहले कहा था कि उनके पास इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि भारत सरकार ऐसी गतिविधियों में शामिल है, जो जनता की सुरक्षा कि लए बड़ा खतरा पैदा करते हैं. इनमें जानकारी जुटाने के तरीके, दक्षिण एशियाई कनाडाई के खिलाफ बलपूर्वक व्यवहार और हत्या समेत दर्जनों धमकी भरे और उल्लंघन करने वाले कामों में शामिल हैं. यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है.”
वहीं सोमवार को भारत ने कनाडा के एक ‘डिप्लोमैटिक कम्युनिकेशन’ को सिरे से ख़ारिज करते हुए बहुत ही कड़ा जवाब दिया है. कनाडा ने भारत के साथ साझा किए एक डिप्लोमैटिक कम्युनिकेशन में कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य भारतीय राजनयिकों पर जून 2023 में खालिस्तान समर्थक एक्टिविस्ट हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में जुडे़ होने का आरोप लगाया है.
राजनयिकों पर बेबुनियाद निशाना- भारत
भारत ने कनाडा के इस रुख पर विरोध जताते हुए दिल्ली स्थित उसके मिशन के सीनियर डिप्लोमैट को समन किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा में भारतीय उच्चायोग और अन्य राजनयिकों पर बेबुनियाद निशाना अस्वीकार्य है. सोमवार की शाम भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ”ट्रूडो सरकार के रवैए के कारण भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा खतरे में है. हमें वर्तमान सरकार में कोई भरोसा नहीं है. इसी को देखते हुए भारत सरकार ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त समेत अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है. हमने कनाडा को बता दिया है कि ट्रूडो सरकार जिस तरह से भारत के खिलाफ अलगाववाद और अतिवाद का समर्थन कर रही है, उसके खिलाफ भारत के पास जवाब देने का अधिकार है.”
Tags: Canada, Canada News, Justin Trudeau, Khalistani Terrorists
FIRST PUBLISHED :
October 15, 2024, 06:17 IST