समंदर में 2M ऊंची लहरें, हवा की रफ्तार कातिल, साइक्लोन दाना पर लेटेस्ट अपडेट

4 weeks ago

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान दाना अब अपना असर दिखाने लगा है. पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा तक साइक्लोन दाना रौद्र रूप ले चुका है. आज रात में इसका लैंडफॉल होगा. पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में आज यानी गुरुवार सुबह भारी बारिश हुई. इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं. दरअसल, गंभीर चक्रवाती तूफान ‘डाना’ ओडिशा और बंगाल के तट के करीब पहुंच रहा है. इसका असर पड़ोसी राज्य बिहार और झारखंड में भी देखा जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान के शुक्रवार तड़के ओडिशा में भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच दस्तक देने की आशंका है. इस दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.

दरअसल, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘दाना’ पिछले छह घंटे के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा है. यह सुबह साढ़े पांच बजे पारादीप (ओडिशा) से लगभग 260 किमी दक्षिणपूर्व, धामरा (ओडिशा) से 290 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 350 किमी दक्षिण में रहा. मौसम विभाग ने लेटेस्ट बुलेटिन में बताया, चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की मध्य रात्रि से 25 अक्टूबर की सुबह तक पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट को पार करने की संभावना है. इस दौरान हवा की रफ्तार 100-120 किमी प्रति घंटा हो सकती है.

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले चार घंटे में पारादीप में सबसे अधिक 62 मिमी बारिश हुई, जबकि केंद्रपाड़ा जिले के राजनगर में 24 मिमी बारिश हुई. उसने बताया कि राज्य के भद्रक, बालासोर, जाजपुर, कटक, खुर्दा, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और पुरी के कुछ हिस्सों में दिन में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ मध्यम से तीव्र बारिश होने और गरज के साथ तूफान आने की संभावना है. इस तूफान का असर विमान और ट्रेनों की सेवा पर पड़ा है. कई ट्रेनें कैंसल हैं और फ्लाइट रद्द.

मौसम विभाग के मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि साइक्लोन दाना से ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार प्रभावित होंगे. कोस्टल इलाकों में पेड़ गिरने से लेकर कच्चे घरों के ढहने की आशंका है. उन्होंने कहा कि हमारे तय अनुमान के हिसाब से चक्रवात आगे बढ़ रहा है. अभी इसकी स्पीड 60 से 70 किमी है. हवा की स्पीड धीरे-धीरे बढ़ेगी. लैंडफॉल के वक्त तूफान दाना की रफ्तार 120 तक हो सकती है. लैंडफॉल आज आधी रात से शुरु होगा, जो 25 तक चलेगा. समुद्री लहरें एक से 2 मीटर तक हो सकती हैं.

मौसम विभाग ने 25 और 26 अक्टूबर को रेड अलर्ट जारी किया है. इस तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में बारिश हो रही है. अभी यह चक्रवात 12 किमी की स्पीड से आगे बढ़ रहा है. 100 से लेकर 120 की स्पीड से हवा चलने पर पेड़ गिर सकता है, टहनियां गिर सकती हैं, पेड़ गिर सकते हैं, कच्चे मकान बड़े स्तर पर ढह सकते हैं. फसलों के भी नुकसान होने की आशंका है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कोस्टल इलाके में अधिक नुकसान होगा. इसके अलावा झारखंड और बिहार में भी भारी बारिश हो सकती है.

Tags: Bay of Bengal Cyclone, Cyclone updates, IMD alert, Odisha news, West bengal

FIRST PUBLISHED :

October 24, 2024, 14:45 IST

Read Full Article at Source