आंध्र प्रदेश की गठबंधन सरकार ने राज्य के लोगों के लिए एक और खुशी की घोषणा की है. कहा जा रहा है कि राज्य में आगामी संक्रांति से “सुपर सिक्स” में से एक योजना लागू हो सकती है. इसके लिए राज्य सरकार ने पहले ही जरूरी धनराशि जारी कर दी है. सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि अगर वे सत्ता में आएंगे, तो “सुपर सिक्स” योजनाएं लागू करेंगे. हालिया चुनावों में किए गए इस प्रमुख वादे को पूरा करने के लिए सरकार ने अब कदम बढ़ा दिए हैं.
बजट में योजनाओं के लिए धन आवंटन
राज्य सरकार ने हाल ही में विधानसभा में पेश किए गए बजट में “सुपर सिक्स” योजनाओं के लिए धनराशि आवंटित की है. चुनाव के दौरान गठबंधन दलों ने घोषणा की थी कि सत्ता में आने पर 19 से 59 वर्ष की उम्र की एससी, एसटी, बीसी, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
महिलाओं के लिए “अदबिद्दा निधि/महिलाशक्ति” योजना
गठबंधन के घोषणापत्र में इस योजना का नाम “अदबिद्दा निधि” या “महिलाशक्ति” रखा गया है. अब यह योजना “महिलाओं को वित्तीय योगदान” के नाम से संबंधित समुदाय की महिलाओं के लिए चलाई जाएगी. राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 2024-25 के बजट में 3,341.82 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. उम्मीद है कि आगामी संक्रांति से यह योजना राज्य में लागू हो जाएगी. हालांकि, सरकार की तरफ से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
विभिन्न समुदायों के लिए वित्तीय प्रावधान
बीसी महिलाओं के लिए 1099.78 करोड़ रुपये, आर्थिक रूप से पिछड़े समूहों के लिए 629.37 करोड़ रुपये, अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए 83.79 करोड़ रुपये, एससी महिलाओं के लिए 1198.42 करोड़ रुपये और आदिवासी महिलाओं के लिए 330.10 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है.
Tags: Andhra Pradesh, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 13, 2024, 11:58 IST